कोरोना वायरस का कहर न सिर्फ चीन में जारी है बल्कि दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी लोग इससे पीड़ित हैं. जापान के समुद्री तट पर खड़े क्रूज डायमंड प्रिंसेस जहाज में फंसे भारतीयों में से कोविड-19 (कोरोना वायरस) से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इसकी पुष्टि सोमवार को टोक्यो में स्थित भारतीय दूतावास ने भी की.
जापानी तट से दूर क्रूज शिप सवार भारतीयों में से 6 भारतीय कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसका मतलब यह है कि डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर दो और भारतीयों में कोरोना वायरस को लेकर पॉजिटिव पाए गए.
भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए भारतीयों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. कोरोना वायरस से पीड़ित 4 भारतीय क्रू मेंबर्स का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है.
Update (as on 17 Feb 2020) on #Indian nationals on-board the quarantined cruise ship #DiamondPrincess at #Japan@MEAIndia pic.twitter.com/cyElKgYTwD
— India in Japanインド大使館 (@IndianEmbTokyo) February 17, 2020
कोरोना वायरस से पीड़ित चारों भारतीयों का इलाज चल रहा है. टोक्यो में भारतीय दूतावास कोरोना वायरस के पीड़ित भारतीयों के संपर्क में है. भारतीय दूतावास ने आज सोमवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि हम लगातार भारतीय मरीजों के संपर्क में हैं जिनकी हमें चिंता है.
All 4 #COVID19 positive Indian nationals as on today receiving medical attention onshore are responding well to the treatment. @IndianEmbTokyo
is in regular touch with Indians on-board #DiamondPrincess. They understand public health safety concerns in such situations. @MEAIndia
— India in Japanインド大使館 (@IndianEmbTokyo) February 17, 2020
जानकारी के मुताबिक, क्रूज डायमंड प्रिंसेस पर कुल 3,711 लोग सवार हैं. उनमें से 132 क्रू और 6 सवारी के साथ 138 भारतीय हैं. बीते दिन इनमें से दो और भारतीय सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के जानकारी दी गई थी. उससे पहले तीन भारतीय क्रू के इस वायरस से पीड़ित होने के बाद उनके सेहत में सुधार होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- Corona: बचाव के लिए मैकडॉनल्ड्स का अनोखा तरीका, कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी शुरू
भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस पर पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के 137 नए मामले जांच में पाए गए, जिसमें 2 भारतीय नागरिक भी हैं, जिन्हें मेडिकल सुविधा दी गई. वहीं तीन अन्य भारतीय क्रू का उपचार के बाद उनके सेहत में सुधार हुआ है, उन्हें अभी बुखार या दर्द नहीं है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: कराची में जहरीली गैस का कहर, कार्गो शिप में 6 की मौत, कई घायल
वहीं, भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जहाज पर COVID-19 के लिए अंतिम जांच 17 फरवरी को शुरू होगी और कई दिनों तक चलेगा. उम्मीद है कि बहादुरी से स्थिति का सामना कर रहे भारतीय नागरिक परीक्षण में संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे और उन्हें स्वदेश जाने की अनुमति मिलेगी. टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास सभी संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है.