scorecardresearch
 

दो सुरक्षा गार्डों को भारत को सौंपेंगें इटली के जहाज के अधिकारी

इटली के तेल टैंकर के अधिकारी इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि वह कोल्लम तट पर 15 फरवरी को दो भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर गोली मारने वाले दो सुरक्षा गार्डों को रविवार सुबह तक भारत को सौंप देंगे.

Advertisement
X

Advertisement

इटली के तेल टैंकर के अधिकारी इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि वह कोल्लम तट पर 15 फरवरी को दो भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर गोली मारने वाले दो सुरक्षा गार्डों को रविवार सुबह तक भारत को सौंप देंगे.

कोच्चि के पुलिस आयुक्त एम. आर. अजीत कुमार ने आज देर रात तेल टैंकर पर जाकर उसके कप्तान और चालक दल के सदस्यों से करीब आधे घंटे के लिए मुलाकात की. कुमार ने आज दिन में भी उनसे मुलाकात की थी.

वापस आने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जहाज के अधिकारी इस बात पर जारी हो गए हैं कि वह सुबह आठ बजे तक दो सुरक्षा गार्डों को भारत को सौंप देंगे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोल्लम पुलिस ने इस मामले में दो दिन पहले ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सुरक्षा गार्डों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पहले पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

अजीत कुमार के नेतृत्व में गए पुलिस दल ने जब जहाज के कप्तान से कहा कि वह दोनों कर्मियों को सुबह आठ बजे तक पुलिस के हवाले कर दें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं. उनकी चेतावनी के बाद ही वह दोनों को सोंपने पर राजी हुए.

अजीत कुमार दिन में और एक बार उनसे मिलकर उन्हें कहने गए थे कि वह हत्या के इस मामले की जांच में सहयोग करें.

इटली के इस जहाज के हथियारबंद जवानों ने मछुआरों की नौका को दस्युओं की नौका समझकर उसपर गोली चलाई थी जिसमें दो मछुआरों अजेश बिनकी (25) और जलास्तिन (45) की मौत हो गई.

इतालवी विदेश मंत्री जी तेरत्सी ने भारतीय समकक्ष एस एम कृष्णा से टेलीफोन पर टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने उनसे कहा कि इतालवी तेल टैंकर का कप्तान निश्चित तौर पर कानून लागू करने वाले भारतीय अधिकारियों से सहयोग करे. उस जहाज के गार्ड ने केरल के कोल्लम तट पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी थी.

टेलीफोन वार्ता के दौरान कृष्णा ने तेरत्सी से कहा कि ‘एनरिका लेक्सी’ जहाज पर सवार लोगों और खासतौर पर जहाज के कप्तान और दो कर्मचारियों को भारतीय जांच अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग करना चाहिए.

कृष्णा ने कहा कि इस संबंध में कानून को अपना काम करने देना चाहिए.

Advertisement

उनका यह बयान उन खबरांे के परिप्रेक्ष्य में आया है जिसमें कहा गया था कि इतालवी जहाज के अधिकारियों ने गोलीबारी में शामिल लोगों को सौंपने से मना कर दिया है.

विदेश मंत्रालय के वक्तव्य के अनुसार कृष्णा ने कहा कि अगर ‘एनरिका लेक्सी’ जहाज पर सवार नौसेनाकर्मियों ने सावधानी और संयम बरता होता तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

उन्होंने अपने इतालवी समकक्ष से कहा, ‘हमारी सूचना स्पष्ट संकेत देती है कि भारतीय मछुआरे अपने जहाज पर हथियार या गोलाबारूद नहीं ले जा रहे थे. भारतीय मछुआरे नौकाओं पर इस तरह के सामान नहीं रखते और वे सिर्फ मछली मारने का जाल रखते हैं और मछली पकड़ते हैं.’

इटली के एक जहाज से चली गोलियों से दो भारतीय मछुआरों के मारे जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने आज कहा कि दोषियों को उचित सजा मिलनी चाहिए. केरल के निकट घटी घटना के बारे में पूछे जाने पर वासन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इतालवी सशस्त्र गार्डों ने भारतीय मछुआरों पर गोली चलाईं. यह स्वीकार्य नहीं है.’ उन्होंने कहा कि जहाजरानी महानिदेशक ने घटना के मामले में जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह भलीभांति पता है कि जब जलदस्यु हमले का संदेह होता है तो कुछ प्रोटोकॉल अपनाये जाते हैं.

Advertisement

वासन ने कहा, ‘यहां इसका पालन नहीं किया गया. जांच से सचाई सामने आएगी. दोषियों को देश के कानून के मुताबिक उचित सजा मिलनी चाहिए.’ वासन के अनुसार इस बात को लेकर संदेह है कि इतालवी जहाज पर सवार चालक दल ने घटना की जानकारी समय पर क्यों नहीं दी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि कार्रवाई होगी. इटली से कोई दबाव नहीं है. हमारे मछुआरों की जान बहुत महत्वपूर्ण है.’

Advertisement
Advertisement