scorecardresearch
 

पाकिस्‍तानी PM की भारत यात्रा का जोरदार विरोध

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की भारत यात्रा का विरोध शुरू हो गया है. शहीद हेमराज के परिवार ने इस यात्रा का कड़ा विरोध किया है. सवाल राजनीति के गलियारों से भी उठ रहे हैं कि जब यह पाकिस्‍तान पीएम की निजी यात्रा है, तो फिर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद उनकी शान में दावत क्यों दे रहे हैं?

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की भारत यात्रा का विरोध शुरू हो गया है. शहीद हेमराज के परिवार ने इस यात्रा का कड़ा विरोध किया है. सवाल राजनीति के गलियारों से भी उठ रहे हैं कि जब यह पाकिस्‍तान पीएम की निजी यात्रा है, तो फिर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद उनकी शान में दावत क्यों दे रहे हैं?

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अजमेर शरीफ की दरगाह पर जियारत के लिए पूरे परिवार के साथ आ रहे हैं. वे ख्वाजा के दर पर चादर चढाएंगे, लेकिन उनकी इस यात्रा से देश का दर्द एक बार फिर उभर आया है. अभी दो महीने पहले ही पाकिस्तानी सेना ने हमारे दो जवानो के सर कलम कर दिए थे. इस घटना के बाद सरहद से लेकर सियासी गलियारों तक तनाव बढ़ गया था. शहीदों के परिवार वाले राजा परवेज अशरफ की इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं. उनकी शान में विदेश मंत्री जो भोज देने वाले हैं, उससे परिवार आहत है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ अपने पूरे परिवार के साथ 9 मार्च यानी शनिवार सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचने वाले हैं. यहां के अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट से वे सीधे होटल रामबाग पैलेस जाएंगे. यहीं पर दोपहर 12 बजे के करीब विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद उन्हें भोज देंगे. इसके बाद दोपहर 2.45 मिनट पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अजमेर शरीफ के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम 4 बजकर 5 मिनट पर उनके ख्वाजा की दरगाह पर जाने का प्रोग्राम है. शाम 5 बजकर 10 मिनट पर वे वापस जयपुर आ जाएंगे, जहां से शाम सवा 6 बजे उनका विमान इस्लामबाद के लिए उड़ान भर देगा.

Advertisement

शहीदों का परिवार तो पाकिस्‍तान पीएम के इस यात्रा का विरोध कर ही रहा है. इस मामले को लेकर राजनीति भी गरम हो रही है. दरअसल लोगों को ऐतराज पाक के दोहरे रवैये को लेकर हैं. पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघन करता है, हमारे देश में आतंक को बढावा देता है. पाकिस्तान मुंबई हमलों के लिए भी जिम्मेदार है. आखिर उसे हमारी सरकार कड़ा संदेश कब देगी?

Advertisement
Advertisement