scorecardresearch
 

पाकिस्तान इस साल 192 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन: भारत सरकार

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. भारत सरकार ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान की ओर से इस वर्ष 26 जुलाई तक जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सीजफायर का 192 बार उल्लंघन किया गया है.

Advertisement
X
सीमा पर तैनात भारतीय जवान
सीमा पर तैनात भारतीय जवान

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. भारत सरकार ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान की ओर से इस वर्ष 26 जुलाई तक जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सीजफायर का 192 बार उल्लंघन किया गया है.

Advertisement

लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने कहा कि ऐसे उकसावे की कार्यवाही की तत्काल और प्रभावी जवाब देने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीमापार से गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को 5.5 लाख रूपये मुआवजा देने का प्रावधान किया है और इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से भी सहायता की जाती है.

होती है बड़ी आबादी प्रभावित
मंत्री ने बताया सीजफायर की इन घटनाओं इस साल तीन नागरिकों की मौत हुई और सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान 22 लोग घायल हो गए और 7,110 लोग अस्थायी रूप से प्रभावित हुए. 50 मकानों को भी नुकसान पहुंचा.चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष संघषर्विराम के उल्लंघन के 430 मामले सामने आए थे जिसमें 12 नागरिकों एवं बीएसएफ के दो जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. इससे 2.08 लाख लोग प्रभावित हुए थे.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement