इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में नियुक्त द्वितीय सचिव स्तर की एक महिला राजनयिक को कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को सूचना मुहैया कराने को लेकर यहां गिरफ्तार कर लिया गया है.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके बाद भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के इस्लामाबाद केंद्र के प्रमुख आरके शर्मा भी निगरानी के दायरे में आ गये हैं.
सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय की अधिकारी माधुरी गुप्ता (53) को चार दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है. उन्हें भूटान की राजधानी थिम्पू में हो रहे दक्षेस शिखर सम्मेलन के बारे में चर्चा करने के लिये दिल्ली बुलाये जाने के बाद गिरफ्तार किया गया.
माधुरी लगभग तीन साल से दूतावास में द्वितीय सचिव स्तर पर कार्यरत हैं. उन्होंने कथित रूप से सूचनाओं को दूतावास से आईएसआई में मौजूद अपने संपर्कों को तब तक पहुंचाया, जब तक कि उनकी गतिविधियां खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों की निगरानी के दायरे में नहीं आ गई.
सूत्रों ने बताया, ‘‘गृहसचिव जीके पिल्लई ने कहा है कि माधुरी पाकिस्तानी एजेंसियों को सूचना मुहैया करा रही थी.’’ उन्होंने बताया कि माधुरी ने कथित रूप से रॉ के इस्लामाबाद स्थित केंद्र प्रमुख से सूचनाओं को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को पहुंचाया.
सूत्रों ने बताया कि अपने पद के दुरूपयोग और माधुरी को सूचना मुहैया करने को लेकर शर्मा की भूमिका भी निगरानी के दायरे में है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस महिला अधिकारी के मंसूबों से वाकिफ थे या नहीं.
माधुरी को कल यहां एक अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें और पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.