उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेस में संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार किया गए आतंकी का नाम आरिफ है.
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नवंबर 2007 हुए विस्फोट में आरिफ का हाथ था. उल्लेखनीय है कि नवंबर 2007 में लखनऊ में भी विस्फोट हुए थे.