scorecardresearch
 

एनआईए को मिली बड़ी कामयाबी, इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी यासीन भटकल गिरफ्तार

आतंक के खिलाफ भारत को बड़ी कामियाबी मिली है. इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी यासीन भटकल को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. वह फिलहाल बिहार पुलिस के कब्जे में है. केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.

Advertisement
X
इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी यासीन भटकल
इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी यासीन भटकल

आतंक के खिलाफ भारत को बड़ी कामियाबी मिली है. इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी यासीन भटकल को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. वह फिलहाल बिहार पुलिस के कब्जे में है. केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.

Advertisement

सुशील शिंदे ने बताया कि आतंकी यासीन भटकल को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया है, वह फिलहाल बिहार पुलिस के कब्जे में है.

यासीन भटकल को बिहार-नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया. यासीन के साथ असुदुल्लाह अख्तर नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. वह आईडी एक्सपर्ट है.

30 वर्षीय यासीन भटकल आईएम के संस्थापक सदस्यों में से एक है. 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर ब्लास्ट का मामला हो या फिर पुणे के जर्मन बेकरी ब्लास्ट केस, इस आतंकी पर 10 से ज्यादा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक यासीन भटकल पर खुफिया एजेंसी कई दिनों से नजर थी. सूत्र बताते हैं कि वह बिहार के दरभंगा में शिवधारा इलाके काफी दिनों तक रहा था. वह अपना नाम बदल कर रह रहा था. कभी इमरान तो कभी दूसरा नाम. भटकल अपने आप को यूनानी डॉक्टर बताता था. पिछले 6 महीने से एनआईए की टीम दरभंगा और आसपास के इलाके में उसकी गिरफ्तारी के लिए डेरा डाले हुई थी. पर बुधवार को आखिरकार कामियाबी मिल ही गई. भटकल ब्रदर्स भारत में त्यौहारों के सीजन में आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने रहे थे. इस सिलसिले में यासीन की मुलाकात रियाज भटकल से नेपाल में होने वाली थी. पर मुलाकात से पहले ही यासीन भटकल को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सारी जानकारियां सूत्रों से मिली हैं.

Advertisement

टुंडा की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
एनआईए सूत्रों ने बताया कि आतंकी अब्दुल करीम टुंडा ने भटकल और उसके आतंकी मॉड्यूल के बारे में कई बड़े खुलासे किए थे. टुंडा ने नेपाल में भटकल के तीन ठिकानों के बारे में बताया था. साथ ही में यह भी बताया कि रियाज भटकल अकसर नेपाल जाता है और मोहम्मद असद के नाम का इस्तेमाल करता है.

कौन है यासीन भटकल?
दिल्ली समेत मुंबई और पुणे के ब्लास्ट में आरोपी है यासीन भटकल. एनआईए ने इसे मोस्ट वांटेड बताया है. इसके ऊपर 10 लाख रुपये का ईनाम था. भटकल का जन्म 15 जनवरी 1983 को कर्नाटक के भटकल थाना इलाके के मकदूम कॉलोनी में हुआ था. इसके करीब 1 दर्जन नाम हैं. एक बार इसे कोलकाता पुलिस ने जाली नोटों के केस में पकड़ा था. तब इसने अपना नाम पुलिस को शाहरुख बताया था. बाद में पुलिस को पता लगा कि यह तो यासीन भटकल था. यासीन भटकल और रियाज भटकल आईएम के लिये काम कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement