scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: मुंबई से गायब युवक की इराक में आतंकी संगठन ISIS के लिए लड़ते हुए मौत

महाराष्ट्र के कल्याण से कुछ दिन पहले गायब हुए इंजिनियरिंग के छात्र आरिफ माजिद की इराक में लड़ते हुए मौत हो गई है. माजिद की मौत का दावा आईएसआईएस की मीडिया विंग की वेबसाइट अल-इस्बाह ने किया है. माजिद समेत मुंबई के तीन युवाओं के गायब होने की खबर आई थी.

Advertisement
X
अल-इस्बाह ने माजिद की जोरी की तस्वीर
अल-इस्बाह ने माजिद की जोरी की तस्वीर

महाराष्ट्र के कल्याण से कुछ दिन पहले गायब हुए इंजिनियरिंग के छात्र आरिफ माजिद की इराक में लड़ते हुए मौत हो गई है. माजिद की मौत का दावा आईएसआईएस की मीडिया विंग की वेबसाइट अल-इस्बाह ने किया है. माजिद समेत मुंबई के तीन युवाओं के गायब होने की खबर आई थी.

Advertisement

अल-इस्बाह आतंकी संगठन आईएसआईएस की मीडिया विंग की वेबसाइट है. वेबसाइट ने दावा किया कि माजिद इराकी सेना से लड़ते हुए शहीद हो गया. इसी वेबसाइट ने कर्नाटक के युवक अनवर भटकल की मौत की खबर भी दी थी. 23 मई को माजिद अपने तीन दोस्तों के साथ कल्याण से गायब हो गया था. माजिद के गायब होने की वजह उसका दोस्तों के साथ इराक जाकर आईएसआईएस की लड़ाई में शामिल होने को बताया गया था.

माजिद के साथ अमन टंडेल, इंजीनियरिंग छात्र फहाद शेख और कॉल सेंटर में काम करने वाला सलीम टंकी भी गायब हुआ था. कल्याण से गायब होने के बाद माजिद 56 यात्रियों के साथ प्लेन से बगदाद चला गया था. हालांकि एक लोकल गाइड की शिकायत के बाद माजिद इराक में जिस जगह रुका हुआ था, वहां से भी फरार हो गया था.

Advertisement

माजिद और उसके दोस्तों पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने का शक है. कल्याण से गायब होने की बाद से ही ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि इन लड़कों का ब्रेन वॉश कर दिया गया था, इन लड़कों में से एक ने चिट्ठी लिखकर यह भी कहा था कि वो अल्लाह के लिए लड़ाई करने जा रहे हैं. भारतीय सुरक्षा एंजेसियां इराकी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इन लड़कों के बगदाद तक पहुंचने के बाद की कोई खबर नहीं है. वेबसाइट ने माजिद की तस्वीर भी वेबसाइट में जारी की है.

Advertisement
Advertisement