सीमा पार से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भले ही हम पर गोलियां और मोर्टार दागता रहता हो, मगर उसकी आजादी की खुशी के मौके पर भारतीय लोगों ने एक नायाब तोहफा दिया है. भारत के एक बैंड ने पाकिस्तान के नफरत भरे रवैये का सुरीली आवाज से जवाब दिया है. इस बैंड के गायकों ने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाकर अमन और शांति का पैगाम दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबकि बैंड का नाम Indian Acapella Band Voxchord है. जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पांच सिंगर नजर आ रहे हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. वीडियो की शुरूआत में लिखा गया है ''पाकिस्तान को हैप्पी बर्थडे विश करने का ये हमारा तरीका है.''
करीब 2 मिनट के इस वीडियो को पाकिस्तान में काफी सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बड़ी तादाद में इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.Our Indian brethren's dedication to us- singing Pakistan's national anthem. Towards peace. Convergence. Love. https://t.co/Xc6zvcO0vQ
— Ayesha (@Ayeshaspeaksnow) August 11, 2017