scorecardresearch
 

रोनू साइक्लोन: भारत ने राहत सामग्री के साथ श्रीलंका भेजे दो पोत

भारत ने शुक्रवार को साइक्लोन 'रोनू' से बुरी तरह प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत सामग्री के साथ नौसेना के दो पोत भेजे हैं. आईएनएस सतलुज ने राहत सामग्री के साथ कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान से कोलंबो बंदरगाह के लिए अपनी यात्रा पहले ही शुरू कर दी है. आईएनएस सुनयना जल्द ही कोच्चि तट से श्रीलंका के लिए रवाना होगा.

Advertisement
X
कोलंबो के लिए रवाना हुए दो पोत
कोलंबो के लिए रवाना हुए दो पोत

Advertisement

भारत ने शुक्रवार को साइक्लोन 'रोनू' से बुरी तरह प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत सामग्री के साथ नौसेना के दो पोत भेजे हैं. कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान से गश्ती पोत आईएनएस सुनयना और टोही पोत आईएनएस सतलुज कोलंबो तट भेजे जा रहे हैं.

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आईएनएस सतलुज ने राहत सामग्री के साथ कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान से कोलंबो बंदरगाह के लिए अपनी यात्रा पहले ही शुरू कर दी है. आईएनएस सुनयना जल्द ही कोच्चि तट से श्रीलंका के लिए रवाना होगा.'

चक्रवात ने श्रीलंका तट पर भारी तबाही मचाई है. गाले क्षेत्र में बाढ़ एवं भूस्खलन की वजह से 43 लोगों की मौत हो गई है और 133 लोग लापता हैं. देश के सभी स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. इस चक्रवात के कारण भारत में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है क्योंकि यह श्रीलंका से पूर्वोत्तर की ओर बढ़ता हुआ बांग्लादेश एवं म्यांमार की तरफ जाएगा.

Advertisement
Advertisement