भारत ने शुक्रवार को साइक्लोन 'रोनू' से बुरी तरह प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत सामग्री के साथ नौसेना के दो पोत भेजे हैं. कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान से गश्ती पोत आईएनएस सुनयना और टोही पोत आईएनएस सतलुज कोलंबो तट भेजे जा रहे हैं.
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आईएनएस सतलुज ने राहत सामग्री के साथ कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान से कोलंबो बंदरगाह के लिए अपनी यात्रा पहले ही शुरू कर दी है. आईएनएस सुनयना जल्द ही कोच्चि तट से श्रीलंका के लिए रवाना होगा.'
चक्रवात ने श्रीलंका तट पर भारी तबाही मचाई है. गाले क्षेत्र में बाढ़ एवं भूस्खलन की वजह से 43 लोगों की मौत हो गई है और 133 लोग लापता हैं. देश के सभी स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.INS Sunayna&INS Sutlej rushed to Colombo with relief material for areas affected by flooding in SL #CycloneROANU pic.twitter.com/xcY5kbgB4p
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
इस चक्रवात के कारण भारत में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है क्योंकि यह श्रीलंका से पूर्वोत्तर की ओर बढ़ता हुआ बांग्लादेश एवं म्यांमार की तरफ जाएगा.INS Sunayna & INS Sutlej being rushed to Colombo (Sri Lanka) from Southern Naval Command in Kochi #CycloneROANU pic.twitter.com/5lCV1By2nw
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
Indian naval ships INS Sunayna&Sutlej depart fr Colombo carrying relief material for cyclone-hit SL(Earlier visuals) pic.twitter.com/U5vOTBNDhn
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016