scorecardresearch
 

भारतीय नौसेना हर चुनौती का जवाब देने को तैयार: एडमिरल सुनील लांबा

एडमिरल सुनील लांबा ने बताया कि वर्तमान स्थिति में तीनों सेना के बीच सिर्फ एक जॉइंट ट्रेंनिग हो रही है, लेकिन इस तरह की जॉइंट ट्रेनिंग की संख्या में बढ़ोतरी होने वाली है. सिर्फ मिलिट्री इंटेलिजेंस का समन्वय अभ्यास ही नहीं विभिन्न प्रारूप का अभ्यास मिलकर किया जाएगा.

Advertisement
X
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा

Advertisement

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा, 'कोई भी एक रक्षा दल देश के लिए युद्ध जीत नहीं सकता. लेकिन भारतीय नौसेना हर चुनौती का जवाब देने को तैयार है.' एनडीए की 132 वीं टुकड़ी के दीक्षांत संचालन के अवसर पर कैडेट्स को संबोध‍ित करते हुए उन्होंने यह बात कही. पुणे के पास खडकवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के खेत्रपाल मैदान पर दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लांबा ने पासिंग आउट परेड के बाद पत्रकारों से भी बात की.

जब उनसे पूछा गया कि शेकटकर कमिटी द्वारा सिफारिश के अनुसार इंटीग्रेटेड सर्विसेस कमांड बनाने के बारे में उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, 'शेकटकर कमिटी की रिपोर्ट सरकार को सुपुर्द कर दी गई है और उस रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय, तीनों दल, संयुक्त और समन्वय से काम करने की दिशा में यथार्थपूर्ण तरीके से कदम उठा रहे हैं.'

Advertisement

एडमिरल सुनील लांबा ने बताया कि वर्तमान स्थिति में तीनों सेना के बीच सिर्फ एक जॉइंट ट्रेंनिग हो रही है, लेकिन इस तरह की जॉइंट ट्रेनिंग की संख्या में बढ़ोतरी होने वाली है. सिर्फ मिलिट्री इंटेलिजेंस का समन्वय अभ्यास ही नहीं विभिन्न प्रारूप का अभ्यास मिलकर किया जाएगा.

हिंद महासागर में चीनी नौसेना के जहाजों का लगातार बढ़ता हुआ अस्तित्व और पाकिस्तान में आतंकवादियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अगर एक और 26 /11 हुआ तो कितनी तैयार है भारतीय नौसेना, इस पर नौसेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय नौसेना किसी भी प्रकार की अनिश्चित घटना के लिए तैयार है. भारतीय नौसेना हर एक चुनौती को जवाब देने के लिए तैयार है. एडमिरल लांबा ने बताया कि भारत सरकार जो भी जिम्मेदारी सौपेगी, वह पूरी कुशलता से अंतिम चरण तक पूरा करने में सक्षम है हमारी नौसेना.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की 132 वीं टुकड़ी के दीक्षांत संचालन समारोह के दौरान परेड की समीक्षा करने के बाद 311 कैडेट्स को NDA का कोर्स सराहनीय तरीके से पूर्ण करने के लिए बधाई देने के साथ-साथ, मित्र देशों के कैडेट्स को भी नौसेना प्रमुख ने बधाई दी. साथ ही में नौसेना प्रमुख ने कैडेट्स को आने वाले समय में उनके सैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया और कहा कि इस अकादमी में जो ट्रेनिंग उन्हें दी गई है, वो आने वाले कार्यकाल में हर कदम हर दिन सार्थक साबित होगी.

Advertisement
Advertisement