scorecardresearch
 

समंदर में 'कलवरी' बनेगी काल, पहले ही वार में दुश्मन होगा खल्लास

इसकी रेंज सामने से 12,000 तक बताई जा रही है, वहीं पानी के अंदर इसकी रेंज 1000 किमी. से अधिक है.

Advertisement
X
कलवेरी पनडुब्बी का सफल प्रक्षेपण
कलवेरी पनडुब्बी का सफल प्रक्षेपण

Advertisement

गुरुवार को भारतीय नेवी ने सबमरीन कलवरी ने सफलतापूर्वक अंडरवाटर मिसाइल को लॉन्च किया गया है. इसमें पहली बार में ही प्रक्षेपण में मिसाइल सीधा निशाने पर लगी. यह प्रक्षेपण अरब सागर में किया गया.

रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पहले ही प्रयास में टारगेट को हिट करना एक उपलब्धि है, यह सिर्फ कलवरी के लिए ही नहीं बल्कि स्कोर्पीन क्लास की सबमरीन के लिए भी बड़ी बात है. इसकी रेंज सामने से 12,000 किमी. तक बताई जा रही है, वहीं पानी के अंदर इसकी रेंज 1000 किमी. से अधिक है.

इन सभी करवरी सबमरीन को भारत में ही बनाया गया है, यह मिसाइल सबमरीन को बड़ी रेंज में लक्ष्य को साधने में मदद करेगी.

Advertisement
Advertisement