नौसेना ने दमन के निकट डूब रहे व्यावसायिक जहाज से 14 लोगों को बचा लिया है. जहाज बड़ी खराबी की वजह से समुद्र में डूब रहा था.
जहाज दमन से 24 नॉटिकल मील दूर समुद्र में बुधवार सुबह डूब रहा है. जहाज पर सीमेंट लदा था. नेवी ने तेजी से बचाव अभियान चलाया, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. बचाए गए लोगों को उमरगांव ले जाया गया है.