इराक में फंसे भारतीयों में से 530 जल्द ही भारत वापस आएंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि इराक में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास जारी हैं.
उन्होंने बताया कि 530 भारतीयों के देश लौटने के लिए कमर्शियल फ्लाइट में टिकट बुक करा दी गई है और फंसे 550 भारतीयों को वापस लाने के लिए कागजी कार्यवाही की जा रही है.
इराक में फंसी 46 नर्सों के बारे में अकबरुद्दीन ने कहा, भारतीय राजदूत इस बारे में लगातार कोशिश कर रहे हैं. सभी नर्सें सुरक्षित हैं. अकबरुद्दीन ने कहा कि कई मामलों में इमिग्रेशन से संबंधित समस्या है. इस समस्या से निबटने के लिए हम इराक प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं.
इराक में हालात पर बात करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि हम नई सरकार के गठन के लिए लोकतांत्रिक तरीके का समर्थन करते हैं.