सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल (आईओसी) ने सोमवार को पेट्रोल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए. नयी दर आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी. अन्य तेल कंपनियों द्वारा अगले कुछ दिनों में कीमत बढ़ाए जाने के आसार हैं.
आईओसी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 51.83 रुपये प्रति लीटर होगी जो पहले 51.56 रुपये प्रति लीटर थी.
अधिकारी ने कहा, ‘कच्चे तेल की कीमतों में तेजी को देखते हुए कीमतों में वृद्धि आवश्यक हो गई थी.’ एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें पिछले सप्ताह गिरावट के बाद चढ़ गईं.
अक्टूबर डिलीवरी के लिए न्यूयार्क का लाइट स्वीट क्रूड का भाव 21 सेंट चढ़कर 73.87 डालर प्रति बैरल पहुंच गया.
उधर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम द्वारा कल या परसों पेट्रोल की कीमतों में 27 से 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है.
उद्योग से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों पर कीमतें तय करने में गुटबाजी का आरोप लगता रहा है. यही वजह है कि अब कंपनियां अलग-अलग दिन स्वतंत्र तौर पर पेट्रोल की कीमतें तय कर रही हैं.
जून में पेट्रोल की कीमतें सरकारी नियंत्रण से मुक्त किए जाने के बाद यह पहला अवसर है जब पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 55.97 रुपये के बजाय अब 56.25 रुपये होगी, जबकि कोलकाता में कीमत 55.69 रुपये और चेन्नई में कीमत 56.31 रुपये प्रति लीटर होगी.