इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि उसने चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) से जूझ रहे राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और विमानन ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं. कंपनी ने बयान में कहा, 'ओडिशा में शुक्रवार सुबह फानी चक्रवात के पहुंचने के मद्देनजर आईओसी पूर्वी तट पर बसे ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बिना किसी रुकावट के ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.'
कंपनी ने कहा कि उसका परिचालन इन दोनों राज्यों में लगभग सामान्य है और आपूर्ति जारी है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की देश के खुदरा ईंधन बाजार में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी है. बयान में कहा गया, 'पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, कैरोसिन और विमानन ईंधन जैसे पेट्रोलियम उत्पादों का पर्याप्त भंडार मौजूद है. कंपनी राहत एवं बचाव कार्यों में भी जिला प्रशासनों के साथ सक्रियता से मदद कर रही है.'
चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के पुरी तट से टकराने के बाद अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. शुरुआत में पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी लेकिन अब हवा की रफ्तार में कमी आई है. अब हवा की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे हो गई है. फानी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है. मामले की गंभीरता को देखते हुए समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खुद इस पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश से इस चक्रवात का खतरा अब टल गया है. फानी तूफान आंध्र प्रदेश से दूर चला गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फानी से ओडिशा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं संचार सेवाएं भी ठप हो चुकी हैं. इस बीच राहत और बचाव कार्य जारी है. ओडिशा के बाद फानी अब बंगाल की ओर बढ़ रहा है. कोलकाता मौसम विभाग के मुताबिक फानी के आज शाम तक बंगाल के तट से टकराने की आशंका है.