scorecardresearch
 

ओलंपिक: 'PM मोदी खिलाएंगे चूरमा-गोलगप्पे', गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से अनुराग ठाकुर का वादा

खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाला टोक्यो ओलंपिक 2020 खत्म हो गया है और पदकवीर खिलाड़ी अब घर लौट चुके हैं. दिल्ली में पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन अशोका होटल में किया गया था. उन्हें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मनित किया.

Advertisement
X
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (तस्वीर-PTI)
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (तस्वीर-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक से देश लौटे स्टार खिलाड़ी
  • अशोका होटल में हुआ सम्मान समारोह
  • नीरज चोपड़ा पर रही देशवासियों की नजर

जैवलिन थ्रो में इतिहास रचने वाले गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चूरमा और गोलगप्पा खिलाने का वादा किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे, उस दिन की दावत में गोलगप्पा भी होगा और चूरमा भी रहेगा. नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में जो कमाल किया है, उसकी वजह से पूरे देश की नजरें उन पर हैं.

Advertisement

दरअसल टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले पदकवीर भारतीय खिलाड़ी देश लौट आए हैं. दिल्ली के अशोका होटल में सोमवार को पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जैवलिन थ्रो में इतिहास रचने वाले गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से से खेल मंत्री अनुराग ने एक वादा किया. 

अनुराग ठाकुर ने कहा, 'नीरज जी हम आपको चूरमा-गोलगप्पा नहीं खिला सके, न ही हम पीवी सिंधु को आइसक्रीम खिला सके. लेकिन हम इन सबका लुत्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लेंगे.' दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे.

जब से मेडल जीता हूं, तब से जेब में रखकर घूम रहा हूं...सम्मान समारोह में बोले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा

100 साल का इंतजार नीरज चोपड़ा ने किया खत्म

23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स में 100 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया और व्यक्तिगत स्पर्था में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया. व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा के बाद वे दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता है.

Advertisement

खिलाड़ियों से क्या बोले अनुराग ठाकुर?

अशोका होटल में सम्मान समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं. नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. हमारे खिलाड़ियों का अगले ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन होगा. हम आपके के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हर चीजें आपको बेहतर से बेहतर मुहैया कराएंगे. 

मेरा नहीं, पूरे देश का है मेडल - नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने मंच पर आकर पहले अपना मेडल दिखाया और कहा कि उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं. जिस दिन से मेडल आया है ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं. समर्थन के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. थ्रो पर नीरज ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो होगा. ये मेरा मैडल नहीं, पूरे देश का मेडल है. 

भारत के नाम टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक अपने नाम किया है. 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत को 6 पदक मिले थे. नीरज ने भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने 2008 में एक गोल्ड मेडल जीता था. 

Advertisement

किन सितारों ने ओलंपिक में जीता पदक?

नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्टार रहे. उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं रेसलिंग में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मीराबाई चनू ने भी वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया है. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. बजरंग पूनिया ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है, वहीं पुरुष हॉकी की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
 

 

Advertisement
Advertisement