एक तरफ़ टीम इंडिया फिसलती रही, और ऐसे में बोलते-बोलते इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की ज़ुबान भी फिसल गई. टीम इंडिया की ख़राब फ़ील्डिंग देखते देखते उस वक्त कमेंट्री कर रहे नासिर ने भारतीय फिल्डर को ‘गधा’ कह डाला.
पढ़ें टिम ब्रेस्नेन ने कहा, टीम इंडिया को वनडे में 5-0 से हरायेंगे
भारतीय फील्डरों के हाथ से गेंद क्या फिसली इसे देख नासिर हुसैन की जुबान भी फिसल गई. भारतीय फील्डिंग की खस्ताहाल देख नासिर ऐसे बहके की उन्होंने भारतीय फील्डरों को ऐसा कह डाला जिसे बयां करने में हमें भी झिझक होगी.
नासिर ने ये कमेंट्री तब की जब इंग्लैंड की पारी का पांचवां ओवर चल रहा था. उससे पहले वाले ओवर में पार्थिव के हाथ से कैच फिसल गया था.
पढ़ें: इंग्लैंड से एकमात्र ट्वेंटी20 भी हारी टीम इंडिया
गौर से नासिर की बात सुनने के बाद ऐसा लगा वो उन खिलाड़ियों की बात कर रहे थे जो फील्ड पर हमेशा सुस्त दिखते हैं.
ऐसे ही एक फील्डर रोहित शर्मा है जो अक्सर कमेंटेटर के निशाने पर रहते हैं.
ऐसे में नासिर किस खिलाड़ी की ओर इशारा कर रहे थे ये वही जानें उनकी कमेंट्री सुन भारत में कईयों की भौंहे जरूर तन गई है.
नासिर ने जो कहा उसे एक कमेंटटर की मर्यादा में तो नहीं कहा जा सकता. पर इंग्लिश मीडिया ने इस दौरे पर एक दफ़ा भारतीय खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन की तुलना करते हुए उन्हें कुत्ता कह दिया था. यानि अब हम इतना ही कह सकते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों की इज़्ज़त उनके अपने हाथों में है.