न्यूयार्क सामाजिक नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर हाल ही में विमान के इकोनॉमी श्रेणी को ‘पशुओं का बाड़ा’ बताने को लेकर संकट में फंसे विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर चाहते हैं कि और अधिक भारतीय राजनेता इस नेटवर्किंग मंच का इस्तेमाल करें.
विवादों में घिरने से आई उत्साह में कमीं
उन्होंने यह अफसोस भी जताया कि विवादों में घिरने से उनके उत्साह में कमी आई है. यहां एक ऑनलाइन रेडियो प्रसारण पर थरूर ने कहा कि ट्वीटर एक निवार्चित नेता की कार्यशैली के अंदर झांकने के लिए एक उपयोगी जरिया है. वह कहते हैं कि वह और अधिक भारतीय नेताओं को इसका इस्तेमाल करते हुए देखना पसंद करेंगे.
थरूर के हैं 3 लाख अनुयायी
थरूर ने कहा कि मैं इस बहुत आकषर्क प्रसारण मंच का इस्तेमाल करते हुए अधिक भारतीयों को देखना पसंद करूंगा, ताकि वह अपने विचारों को यहां से प्रकट कर सके. इस वक्त उनके तीन लाख से भी अधिक अनुयायी हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं.