भारत ने पिछले 150 साल से हवा में कार्बन डाई ऑक्साइड घोलने का भार विकसित देशों से वहन करने को कहा है. ऊर्जा मंत्रा पीयूष गोयल ने कहा कि भारत में गरीब आदमी से साफ-सुथरी धरती के लिए और ज्यादा बोझ उठाने को नहीं कहा जा सकता.
गोयल ने कहा, ‘पिछले 150 साल में हवा में कार्बन डाई ऑक्साइड के प्रवाह का भार कौन वहन करेगा, जबकि पश्चिमी दुनिया, विकसित देश आगे बढ़े, उनमें औद्योगिकीकरण हुआ और उन्होंने अपने लोगों को घर और नौकरियां दीं. उनकी अच्छी जीवनशैली है, अच्छी प्रति व्यक्ति आय है जबकि हम पिरामिड की तह में संघर्ष कर रहे हैं.’
गोयल अंतरराष्ट्रीय वैश्विक ऊर्जा मंत्रीस्तरीय फोरम बैठक में ‘केटेलाइजिंग ए ट्रिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट’ विषय पर परिचर्चा में बोल रहे थे. गोयल ने कहा, ‘मैं अपने देश के गरीबों के पास नहीं जा सकता और उनसे यह नहीं कह सकता कि पिछले 150 साल में जो हुआ, वह उनकी जिम्मेदारी है, जिन्हें दिन में दो जून की रोटी मुश्किल से नसीब होती है.’ गोयल ने कहा, ‘मैं उनसे यह नहीं कह सकता कि आपको बिजली के लिए और अधिक भुगतान करना होगा ताकि हम अगली पीढ़ी और दुनिया की छह अरब जनता के लिए साफ-सुथरी धरती छो ड़ सकें.’
इनपुट भाषा