scorecardresearch
 

गाजियाबादः लेडीज स्पेशल में भी हैं महिलाओं के लिए 'दिक्कतें'

दिल्ली से गाज़ियाबाद, दिल्ली से पलवल और दिल्ली से पानीपत. हर रोज़ महिलाएं कामकाज के लिए निकलती हैं. नई दिल्ली इन तीनों शहरों के लिए रोजाना तीन लेडीज़ स्पेशन ट्रेनें चलती हैं जो शाम को 6 बजे छूटती हैं.

Advertisement
X
रीमा पराशर
रीमा पराशर

दिल्ली से गाज़ियाबाद, दिल्ली से पलवल और दिल्ली से पानीपत. हर रोज़ महिलाएं कामकाज के लिए निकलती हैं. नई दिल्ली इन तीनों शहरों के लिए रोजाना तीन लेडीज़ स्पेशन ट्रेनें चलती हैं जो शाम को 6 बजे छूटती हैं.

Advertisement

क्या महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा यहां भी है. इसी सवाल के साथ हमारा सफर शुरू होता है. पहले हम आपको बता दें कि ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों से लेकर टीटी तक, सब महिलाएं ही हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेडीज़ स्पेशल ट्रेन के सफर पर, जो 2009 में ममता बनर्जी ने तोहफे के तौर पर दिया था. इस ट्रेन में महिलाओं को राहत है तो कई तरह की समस्याएं भी हैं.

सुविधाएं हैं तो कई खामियां भी. सफर आराम का है लेकिन खतरे से अंजान नहीं. इन महिलाओं का सफर बड़े ही आराम के साथ और बेहद सुरक्षित शुरू होता है.

लेकिन जैसे मंज़िल करीब आती है. खौफ का मंजर सामने आने लगता है. इस महिला स्पेशल ट्रेन में महिलाओं ने अपनी समस्याएं बता दीं. बजट में रेल मंत्री से अपनी उम्मीदें बता दीं.

Advertisement
Advertisement