गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है. ये गोरखपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, फिरोजपुर-पटना और बरेली-सिकंदराबाद स्पेशल रेलगाड़ियां हैं.
1. 04602 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी
रेलगाड़ी 4602 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.05.2018 को माता वैष्णो देवी (कटरा) से दोपहर 03.35 बजे प्रस्थान करगी. दूसरे दिन शाम 07.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.ट्रेन वातानुकूलित 3 टीयर, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली है. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर छावनी, गोंडा तथा बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी.
2. 04604 फिरोजपुर- पटना एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
रेलगाड़ी 04604 फिरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.05.2018 को दोहपर 01.35 बजे फिरोजपुर से प्रस्थान कर अगले दिन सांय 05.00 बजे पटना पहुंचेगी.
फिरोजपुर- पटना एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, जाखल, जींद, रोहतक, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, टुण्डला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेगी.
3. 04302 बरेली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
04302 बरेली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.05.2018 को बरेली से दोपहर 02.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
बरेली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कासगंज, हाथरस, टुण्डला, आगरा छावनी, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम तथा काजीपेट स्टेशनों पर ठहरेगी.