scorecardresearch
 

प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए चलेगी भारत दर्शन विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 00934 भारत दर्शन विशेष ट्रेन इंदौर से 28 मार्च को सुबह 09.20 बजे छूटेगी और अपने मार्ग में यह देवास, उज्जैन, बैरागढ़, सागर, कटनी जं., सतना, वाराणसी, मुगलसराय जं., झाझा, जसीडिह जं., कोलकाता, खुर्दारोड जं., मालतीपट पुर और फिर से खुर्दारोड जं., अंगुल, सम्बलपुर सिटी, जरसुगुड़ा रोड, बिलासपुर जं., कटनी मुरवारा, सागर, निसातपुरा, बैरागढ़, उज्जैन, देवास और इंदौर स्टेशनों पर ठहरेगी.

Advertisement
X
चलेगी विशेष ट्रेन
चलेगी विशेष ट्रेन

Advertisement

रेलवे ने भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन उत्तर पूर्व और पूर्व भारत के धार्मिक स्थलों के साथ-साथ कई मुख्य टूरिस्ट स्थलों की यात्रा कराएगी. यह ट्रेन इंदौर से 28 मार्च को रवाना होगी. इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी कर रही है. इसमें सभी सेवाओं के लिए सम्मिलित बजट पैकेज दिया जा रहा है.

ट्रेन संख्या 00934 भारत दर्शन विशेष ट्रेन इंदौर से 28 मार्च को सुबह 09.20 बजे छूटेगी और अपने मार्ग में यह देवास, उज्जैन, बैरागढ़, सागर, कटनी जं., सतना, वाराणसी, मुगलसराय जं., झाझा, जसीडिह जं., कोलकाता, खुर्दारोड जं., मालतीपट पुर और फिर से खुर्दारोड जं., अंगुल, सम्बलपुर सिटी, जरसुगुड़ा रोड, बिलासपुर जं., कटनी मुरवारा, सागर, निसातपुरा, बैरागढ़, उज्जैन, देवास और इंदौर स्टेशनों पर ठहरेगी. यह ट्रेन इंदौर से 28 मार्च को चलेगी और 5 अप्रैल को पुनः इंदौर वापस आएगी. भारत दर्शन ट्रेन में सिर्फ शयनयान डिब्बे और भोजनयान होगा.

Advertisement

विशेष किराए पर आधारित ट्रेन संख्या 00934 भारत दर्शन विशेष ट्रेन की बुकिंग सभी आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 25 मार्च, 2017 से शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement