scorecardresearch
 

रेलवे स्टेशनों पर 1 रुपये में मिलेगा 'स्वच्छ पानी'

आईआरसीटीसी की वर्ष 2017-2018 में 450 स्टेशनों पर 1,100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है. इन मशीनों से महज एक रुपये में 300 मि.ली. पानी मिलेगा.

Advertisement
X
IRCTC लगाएगी 450 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन
IRCTC लगाएगी 450 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन

Advertisement

रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने नई योजना बनाई है. आईआरसीटीसी इसके लिए स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाएगी.

 

आईआरसीटीसी की वर्ष 2017-2018 में 450 स्टेशनों पर 1,100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है. इन मशीनों से महज एक रुपये में 300 मि.ली. पानी मिलेगा.

 

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट में बताया गया कि ये वाटर वेंडिंग मशीनें डब्ल्यूवीएम सस्ते दर पर पेयजल उपलब्ध कराएंगी. ये भी कहा गया कि इस पहल से करीब 2,000 लोगों के लिये रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

 

मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा वक्त में देश के 345 स्टेशनों पर 1,106 डब्ल्यूवीएम हैं. मामूली दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के मकसद से साल 2015 में डब्ल्यूवीएम लगाने की परियोजना शुरू की गयी थी. इन मशीनों से रिवर्स ओसमोसिस आरओ तकनीक से शुद्ध जल मिलता है. डब्ल्यूवीएम को 24 घंटे स्वचालित या हाथ से संचालित किया जाता है. मंत्रालय ने कहा कि इन मशीनों से मिलने वाला पानी बोतलबंद मिनरल वाटर से भी सस्ता होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement