scorecardresearch
 

रेलवे ने टिकट बुकिंग के समय में किया बदलाव

रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय में रेलवे ने एक बार फिर बदलाव करते हुए इसे 15 मिनट के लिए बढ़ा दिया है. शुक्रवार को रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
रेलवे ने जारी किया सर्कुलर
रेलवे ने जारी किया सर्कुलर

रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय में रेलवे ने एक बार फिर बदलाव करते हुए इसे 15 मिनट के लिए बढ़ा दिया है. शुक्रवार को रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी गई है.

Advertisement

रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट अब 12:30 AM से 11:45 PM तक बुक किया जा सकेगा. पहले यह सुविधा साढ़े 12 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच ही मिलती थी. नया नियम 20 सितंबर से लागू हो जाएगा.

इसके साथ ही जिस स्टेशन से ट्रेन शुरू होगी वहां तत्काल काउंटर भी 12:30 AM से 11:45 PM के बीच खुले रहेंगे. इसके पहले रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव किया था और स्लीपर व एसी क्लास में टिकट बुकिंग के लिए अलग-अलग समय तय किया था, जिससे बुकिंग में यात्रियों को आसानी होने लगी.

Advertisement
Advertisement