scorecardresearch
 

फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे ने इस रूट पर चलाई स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 08617 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक रांची से प्रत्‍येक शनिवार दोपहर 02.05 बजे चलेगी और अगले दिन 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. उसके बाद ट्रेन संख्या 086181 अपने वापसी रूट में 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच आनंद विहार टर्मिनल से हर रविवार को रात्रि 10.50 बजे चलेगी और अगले दिन रात को 10.30 बजे रांची पहुंचेगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

त्योहारों के सीजन को लेकर भारतीय रेलवे ने रांची और आनंद विहार टर्मिनल के बीच साप्‍ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन नंबर 08617 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक रांची से प्रत्‍येक शनिवार दोपहर 02.05 बजे चलेगी और अगले दिन 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. उसके बाद ट्रेन संख्या 086181 अपने वापसी रूट में 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच आनंद विहार टर्मिनल से हर रविवार को रात्रि 10.50 बजे चलेगी और अगले दिन रात को 10.30 बजे रांची पहुंचेगी.

ट्रेन में 3 टीयर, 2 टीयर एसी के एक-एक कोच होंगे और 3 टीयर सह एसी का एक कोच होगा. इसके साथ ही ट्रेन में सात सैकेंड श्रेणी के स्लीपर क्लास, तीन जनरल और दो लगेज कोच होंगे. यह विशेष ट्रेन मुरी बरकाकाना, गुमिया, फुसरो, चन्‍द्रपुरा, गोमोह, कोडरमा, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर सेन्‍ट्रल, टुंडला और अलीगढ स्‍टेशनों पर रुकते हुए यात्रा करेगी.

Advertisement

साथ ही ट्रेन संख्या 04430 (आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ विशेष ट्रेन) के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. 1 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात को 09.05 बजे के स्‍थान पर रात 09.30 बजे रवाना होगी.

Advertisement
Advertisement