भारतीय रेलवे (Indian Railways) किसानों के व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति में मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें वरदान बनकर आई हैं. मध्य रेल ने किसानों की सुविधा के लिए देवलाली (Devlali) और दानापुर (Danapur) के बीच किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के जरिए किसान अपनी सब्जियां, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग कर सकते हैं. मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें (Kisan Special parcel Trains) 7 अगस्त से 30 अगस्त तक हर शुक्रवार देवलाली से दानापुर की ओर रवाना होंगी. जबकि दानापुर से देवलाली की ओर हर रविवार को चलेंगी.
ये भी पढ़ें- ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में जुटा रेलवे, ऐसे होगी 160 Km/hr की रफ्तार
किसान स्पेशल ट्रेन देवलाली से 7 से 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. जबकि किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन 9 से 30 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को 12 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 19.45 बजे देवलाली पहुंचेगी.
Central Railway to run Kisan Special parcel train between Devlali and Danapur stations. Farmers who want to send their produce viz. fruits, vegetables and perishables may contact the Parcel Depots. @BhusavalDivn pic.twitter.com/Gv81oMQsLX
— Central Railway (@Central_Railway) August 4, 2020
किसान स्पेशल गाड़ियों में 10 पार्सल वैन और एक लगेज ब्रेक वैन होगा. ये ट्रेनें नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिओकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशन पर रुकेंगी. रेलवे के मुताबिक अगर किसानों की मांग हुई तो गाड़ी के ठहराव को बढ़ाया भी जा सकता है. इसकी बुकिंग के लिए किसान अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Railway ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक महीने में बने सबसे ज्यादा LHB कोच