scorecardresearch
 

रेलवे अब सफर में यात्रियों को देगा 'डिस्पोजेबल तौलिए'

रेल मंत्रालय के इंफार्मेशन एंड पब्लिसिटी डायरेक्टर आरडी बाजपेयी के अनुसार मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को डिस्पोजेबल तौलिए के बारे में निर्देश भेज दिए हैं.

Advertisement
X
एसी कोच में मिलेंगे डिस्पोजेबल तौलिए (फोटो फाइल )
एसी कोच में मिलेंगे डिस्पोजेबल तौलिए (फोटो फाइल )

Advertisement

रेलवे ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वालों को अब डिस्पोजेबल तौलिए देने की तैयारी कर रहा है. रेल मंत्रालय ने इस बाबत सभी जरूरी मानक तमाम रेलवे जोन को भेज दिए हैं.

इन मानकों के अनुसार डिस्पोजेबल तौलिए 40 सेंटीमीटर लंबे और 30 सेंटीमीटर चौड़े होंगे. एसी क्लास में कम दूरी की रेल यात्रा करने वाले को एक टॉवल जबकि लंबी दूरी के यात्रियों को दो तौलिए दिए जाएंगे.

रेल मंत्रालय के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी डायरेक्टर आरडी बाजपेयी के अनुसार रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को डिस्पोजेबल तौलिए के बारे में निर्देश भेज दिए हैं. मंत्रालय के इस आदेश के मुताबिक डिस्पोजेबल तौलिए में तकरीबन 50 फीसदी कॉटन और 50 फीसदी बॉयोडिग्रेडेबल मेटेरियल होगा.

इन तौलियों की कीमत साढ़े तीन रुपये के आसपास होगी. बाजपेयी के मुताबिक जल्द ही सभी ट्रेनों में इस तरह के बॉयोडिग्रेडेबल तौलिए दिए जाने लगेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि रेलगाड़ियों के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों की यह शिकायत रहती है कि यहां मिलने वाले तौलिए साफ नहीं होते और अगर साफ भी हो तो कैसे कोई तौलिया 50 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी को लेकर अधिकतर रेल यात्रियों को इस बात का संशय रहता है कि कहीं इसके प्रयोग से उन्हें किसी प्रकार की त्वचा संबंधी बीमारी ना हो जाए.

ट्रेन में सफर करने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है जो रेलवे से मिलने वाले तौलिए का इस्तेमाल ही नहीं करती है. एक तरफ ये तौलिए बिना इस्तेमाल किए रह जाते है तो वंही दूसरी तरफ इनके रखरखाव के लिए रेलवे को कीमत चुकानी पड़ती है. रेलवे मंत्रालय का ये फैसला इन तमाम दिक्कतों का समाधान माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement