scorecardresearch
 

खुशखबरी: भारतीय रेल जल्द शुरू करेगी तत्काल स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेल जल्द ही अपनी ‘तत्काल स्पेशल’ रेलों को शुरू करने वाला है. इस रेल को व्यस्त सीजन में चलाया जाएगा और इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी.

Advertisement
X
Indian Railway will soon launch Tatkal Special Train
Indian Railway will soon launch Tatkal Special Train

कई बार आपातकालीन स्थिति में भी आपको यात्रा करनी पड़ती है, जिसके लिए पहले से योजना नहीं बनी होती या कई बार ऐसा होता है कि व्यस्त सीजन होने के चलते आपको रेल का टिकट ही नहीं मिलता. लेकिन जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. भारतीय रेल जल्द ही अपनी ‘तत्काल स्पेशल’ ट्रेनों को शुरू करने वाला है.

हालांकि इस रेल को व्यस्त सीजन में चलाया जाएगा और इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी. रेलवे इससे पहले प्रीमियम तत्काल टिकट के रूप में ऐसी ही सेवा शुरू कर चुका है.

Advertisement

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रही रेलवे कुछ व्यस्तम मार्गों पर तत्काल किराए के आधार पर विशेष रेलों को चलाएगा. अभी ‘प्रीमियम’ (दूरंतो इत्यादि) ट्रेनों का किराया परिवर्तनीय किराया प्रणाली के आधार पर लिया जाता है.

इन नई तत्काल रेलों के शुरू होने से भीड़ के समय यात्रियों को अतिरिक्त सेवाएं मिलेंगी. इन तत्काल रेलों के लिए यात्रियों को आम किराये से ज्यादा देना होगा और यह 175 से 400 रुपये के बीच होगा.

कहां और कैसे मिलेगा टिकट
अधिकारी ने बताया कि अभी द्वितीय श्रेणी के लिए तत्काल किराया आधार किराए का 10 फीसदी है. इसके अलावा वातानुकूलित व अन्य श्रेणियों के लिए यह आधार किराए का 30 फीसदी है. उन्होंने बताया कि प्रीमियम रेलों के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट बुक किया जा सकता है, लेकिन तत्काल स्पेशल रेलों के लिए टिकट ऑनलाइन और काउंटर दोनों जगहों पर उपलब्ध होगा.

Advertisement

तत्काल रेलों में पूर्व आरक्षण कराने के लिए भी रेलवे ने थोड़ी राहत दी है. अभी किसी रेल में तत्काल टिकट मात्र 24 घंटे पहले बुक कराया जा सकता है, लेकिन इन तत्काल स्पेशल रेलों में आरक्षण कम से कम 10 दिन और अधिकतम 60 दिन पूर्व कराना होगा. अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्पेशल रेलों के टिकट बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण क्रिस (CRIS: Centre for Railway information systems) कर रहा है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement