रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के लिए विश्व बैंक से संपर्क किया जाएगा. प्रभु 'वैश्विक रेल सम्मेलन-2015: तेज रफ्तार सफर पर भारतीय रेल' कार्यक्रम में बोल रहे थे. प्रभु ने कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) से कर्ज लेने के अलावा रेलवे जल्द ही वित्तीय सहयोग के लिए विश्व बैंक से संपर्क करेगा.
रेलवे की कई फायदेमंद परियोजनाओं के लिए एलआईसी ने 1,50,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का वादा किया है. यह कर्ज रेलवे की विभिन्न इकाइयों द्वारा अगले कारोबारी साल की शुरुआत से जारी किए जाने वाले बांडों में निवेश के जरिए दिया जाएगा. प्रभु ने हालांकि भारतीय रेल के निजीकरण की संभावना से इनकार किया.
उन्होंने कहा कि हम निजी क्षेत्र से
पूंजी और प्रबंधन कौशल भी लेंगे और सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल पर रेलवे का विकास करेंगे, लेकिन रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे.
-इनपुट IANS