scorecardresearch
 

Indian Railways: कोविड केयर सेंटर में तब्‍दील रेलवे के नॉन AC कोच, कूलिंग के लिए किए ये इंतजाम

Indian Railways Using Non AC Coaches as COVID Care Centres: रेलवे ने कहा कि नीति आयोग व स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार Non-AC डिब्बे AC डिब्बों की तुलना में कोविड-19 नियंत्रण के लिए अधिक उपयुक्त हैं.

Advertisement
X
Indian Railways converted 5231 non AC coaches into COVID care centres
Indian Railways converted 5231 non AC coaches into COVID care centres

Advertisement

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और हॉस्पिटल में बेड की कमी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने कोरोना मरीजों को क्वारनटीन करने के लिए अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर 5231 कोच तैयार किए हैं. इन कोचों को जरूरत के मुताबिक राज्य सरकारों के अनुरोध पर तैनात किया जाएगा.

कोविड केयर सेंटर में तब्दील ट्रेनों के कोचों के रखरखाव की जिम्मेदारी रेलवे की होगी जबकि चिकित्सा सुविधा राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. रेलवे के कोचों को कोविड केयर सेंटर में तब्‍दील करने से पहले नीति आयोग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा की गई. रेलवे ने कहा कि नीति आयोग व स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार Non-AC डिब्बे AC डिब्बों की तुलना में कोविड-19 नियंत्रण के लिए अधिक उपयुक्त हैं.

Advertisement

डिब्बों को ठंडा रखने के लिए रेलवे का तरीका

कोविड केयर सेंटर में तब्दील ट्रेनों के डिब्बों को ठंडा रखने के मद्देनजर रेलवे गर्मी रोकने वाले पेंट और बांस की चिक के अलावा 'बबल रैप्स' जैसे नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. रेलवे ने कहा कि इन डिब्बों को शीट से ढका जा रहा है जिससे अंदर से यह ठंडा रह सके. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बबल रैप फिल्मस यानी बुलबुले वाली पॉलीथिन को भी डिब्बों पर लपेटा जा रहा है, जिसके जरिए डिब्बे के अंदर का तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक कम किए जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Railway स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह बोर्डिंग पास, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऐसे होगी टिकट चेकिंग

रेलवे द्वारा आइसोलेटेड कोचों की छत पर हीट रिफ्लेक्टिव पेंट के साथ पेंट किया गया. परीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि डिब्बों के अंदर का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक कम किया जा सकता है. रेलवे के मुताबिक, डिब्बों के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने योग्य कूलर भी लगाकर आजमाए गए हैं. यह तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी लाने में सहायक साबित हुआ है. डिब्बों को ठंडा रखने से मरीजों को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग से लेकर रोबोट तक, कोरोना काल में यूं हाईटेक हुआ Indian Railways

रेलवे के बयान के मुताबिक, वातानुकूलित (AC) डिब्बों के इस्तेमाल से संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है इसलिए नीति आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच हुई चर्चा के बाद कोविड केयर वाले डिब्बों में AC का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया गया.

Advertisement
Advertisement