scorecardresearch
 

Indian Railways: 1 जून से शुरू होने जा रहीं 200 नई ट्रेनें किन स्‍टेशनों पर रुकेंगी, देखें लिस्‍ट

IRCTC Indian Railways 200 Mail/Express Trains Route and Stations List: रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि (ARP) को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. इनमें 12 मई से चल रहीं 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी यानी 200 नई ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे के मुताबिक इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी.

Advertisement
X
IRCTC Indian Railways 200 Mail/Express Trains Time Table, Train Schedule, Train Route and Cancellation Charges
IRCTC Indian Railways 200 Mail/Express Trains Time Table, Train Schedule, Train Route and Cancellation Charges

Advertisement

  • भारतीय रेलवे 1 जून 2020 से चलाएगा 200 नई ट्रेनें
  • यात्रियों को सफर से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन

भारतीय रेलवे 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए 21 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि (ARP) को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. इनमें 12 मई से चल रही 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी यानी 200 नई ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे के मुताबिक इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जून से परिचालित होने वाली 200 नई ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) से भी टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं.

Advertisement

list-1_053120111556.jpg1 जून से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

list-2_053120111618.jpg

वहीं, उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली और यहां रुकने वाली ट्रेनों की जानकारी साझा की है. रेलवे ने साफ किया है कि स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा. बीमार लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

train-list_053120111735.jpgउत्तर रेलवे ने साझा की ट्रेनों की लिस्ट

ये भी पढ़ें- कल से चलेंगी 200 नई ट्रेनें, सफर से पहले जान लें रेलवे के ये नियम

up-list_053120112326.jpgउत्तर मध्य रेलवे ने जारी की ट्रेनों की ये लिस्ट

बता दें कि सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर करना यानी मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो वहां के राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा बनाए गए हैं.

गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि, मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाएं और 65 से अधिक व 10 वर्ष से कम उम्र के लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
Advertisement