scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Railways Latest News: चलाई जा रहीं कई स्पेशल ट्रेनें, कई के रूट डायवर्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अगस्त 2020, 3:00 PM IST

कोरोना संकट की वजह से भारतीय रेल बेहद सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन कर रहा है. ऐसे में सफर करना चाह रहे यात्रियों को काफी प्लानिंग करनी पड़ रही है. बहुत सारी ट्रेनें कैंसिल हैं. ऐसे में कौन सी ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, किन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, कौन सी नई ट्रेनें चलाए जाने की योजना है, आदि बेहद अहम जानकारियां हैं. यहां जानिए रेल यात्रियों की सुविधा से जुड़ा हर जरूरी अपडेट

Indian Railways IRCTC Indian Railways IRCTC

हाइलाइट्स

  • गणपति चतुर्थी पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान
  • इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के कारण कई ट्रेनों का डायवर्जन
  • रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम
2:59 PM (4 वर्ष पहले)

उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर ट्रेन में नई रैक

Posted by :- abhishek bhattacharya

उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस एलएचबी रैक से होगी संचालित

 

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेल सेवा की टाइमिंग बदली

Posted by :- abhishek bhattacharya

बांद्रा टर्मिनस - जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेल सेवा के बांद्रा टर्मिनस से अहमदाबाद के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

 

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

अब आकाश से होगी ट्रेनों की निगरानी

Posted by :- abhishek bhattacharya

कोरोना काल के बीच भारतीय रेलवे लगातार अपने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है. मध्य रेलवे के मुंबई संभाग ने स्टेशन परिसरों, रेलवे मार्ग खंडों, यार्डों, कार्यशालाओं जैसे रेलवे क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए हाल में में दो निंजा मानवरहति यान (Ninja UAVs) खरीदे हैं. इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी.

पूरी खबर यहां पढ़ें: अब आकाश से होगी ट्रेनों की निगरानी, ये खास निंजा ड्रोन किए गए तैनात

 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

प्राइवेट ट्रेनों का स्टॉपेज तय करेंगी निजी कंपनियां!

Posted by :- abhishek bhattacharya

प्राइवेट ट्रेन संचालकों को रेलवे कई तरह की सहूलियतें देने जा रहा है. इनमें से एक सहूलियत यह होगी कि निजी ट्रेनों के संचालक खुद यह तय कर सकेंगे कि कौन से स्टेशन पर गाड़ी रोकी जाएगी और कौन-से स्टेशन पर नहीं रुकेगी.गौरतलब है कि रेलवे द्वारा 109 मार्गों पर 150 निजी रेल गाड़ियां चलाने की जिम्मेदारी जिन निजी संचालकों को दी जाने वाली है. इन संचालतकों को ऐसे स्टेशनों का चुनाव करने की आजादी होगी जहां वे अपनी रेलगाड़ियों का ठहराव चाहते हैं. रेलवे द्वारा इस संबंध में जारी दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गई है. देश में प्राइवेट ट्रेनें मार्च 2023 से चलेंगी. इसके लिए टेंडर मार्च 2021 तक फाइनल कर लिए जाएंगे.

यहां पढ़ें पूरी खबर: प्राइवेट ट्रेन ऑपरेटर यह भी तय करेंगे कि किस स्टेशन पर गाड़ी रोकनी है और कहां नहीं

Advertisement
2:36 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये होने पर रेलवे की सफाई

Posted by :- abhishek bhattacharya

पुणे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) की कीमत को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारे तक इसकी काफी चर्चा हो रही है. रेलवे के प्रवक्ता ने ट्वीट करके कहा कि पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य ₹50 रखने का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालों पर रोक लगाना है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दरों को कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही इसी प्रकार नियंत्रित करता आया है.

पूरी खबर यहां पढ़ें:  प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये! रेलवे ने दी सफाई

 

2:33 PM (4 वर्ष पहले)

Indian railways ने इन ट्रेनों का 7 सितंबर तक बदला रूट

Posted by :- abhishek bhattacharya

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने लखनऊ डिवीजन के प्रयागराज-फाफामऊ (Prayagraj-Phaphamau) स्टेशनों के बीच चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक दोहरीकरण कार्य की वजह से इस रूट की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं. 

 

2:29 PM (4 वर्ष पहले)

गणेश चतुर्थी पर रेलवे चलाएगा 162 स्पेशल ट्रेनें

Posted by :- abhishek bhattacharya

मध्य रेलवे (Central Railway) गणपति उत्सव (Ganpati Festival) के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 162 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो गई है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गणेशोत्सव के लिए कोंकण जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गणेश स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement