scorecardresearch
 

रेलवे का नया मोबाइल ऐप है बहुत उपयोगी

रेल यात्री अब अपने मोबाइल फोन पर किसी रेलगाड़ी के पहुंचने और रवाना होने के संभावित समय के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा वे यह भी पता लगा सकते हैं कि कोई रेलगाड़ी मौजूदा समय में किस जगह पर है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

रेल यात्री अब अपने मोबाइल फोन पर किसी रेलगाड़ी के पहुंचने और रवाना होने के संभावित समय के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा वे यह भी पता लगा सकते हैं कि कोई रेलगाड़ी मौजूदा समय में किस जगह पर है.

Advertisement

रेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने एक नई मोबाइल एप्लीकेशन शुरू की है जिसे रेलगाड़ी के समय के अलावा विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सीएसआईएस ने ट्रेन संबंधी जानकारियों के लिए माइक्रोसॉफ्ट की मदद से विंडो 8 पर एक डेस्कटॉप एप्लीकेशन और एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित करके रेलगाड़ी पूछताछ प्रणाली को बढ़ाया है.

नई मोबाइल एप्लीकेशन में 'स्पॉट योर ट्रेन' फीचर भी है जिसके जरिए ट्रेन की मौजूदा स्थिति, उसके किसी विशेष स्टेशन पर पहुंचने और रवानगी का संभावित समय पता किया जा सकता है. 'ट्रेन शेड्यूल' फीचर रेलगाड़ी की पूरी समय सारणी मुहैया कराएगा. 'ट्रेन बिटवीन स्टेशंस' फीचर की मदद से रेल नेटवर्क पर दो स्टेशनों के बीच उपलब्ध सभी रेलगाड़ियों की सूची के बारे में पता लगाया जा सकेगा.

Advertisement

इस मोबाइल एप्लीकेशन में 'कैंसल्ड ट्रेन्स' का विकल्प भी है जो उन सभी रेलगाड़ियों की जानकारी देगा जो रद्द हो गई हैं. यह एप्लीकेशन फिलहाल विंडो 8.0 फोन पर उपलब्ध होगा और इसे बाद में अन्य मोबाइल प्लेटफार्म के लिए भी विकसित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement