भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने छोटे और मध्यम वर्ग के कारोबारियों को राहत दी है. दरअसल, रेलवे ने दिल्ली से त्रिपुरा के लिए पहली व्यापार माला एक्सप्रेस (Vyapar Mala Express) चलाई है. Vyapar Mala Express ने 68 घंटे में 2360 किमी का सफर तय किया है. इस एक्सप्रेस के संचालन से छोटे कारोबारियों को पूर्वोत्तर के राज्यों तक माल पहुंचाने में आसानी होगी.
भारतीय रेलवे(Indian Railway) ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. रेलवे ने कहा कि पहली व्यापार माला एक्सप्रेस दिल्ली से त्रिपुरा के लिए चलाई गई है. रेलवे फुल ट्रेन लोड कार्गो से कम सामान के ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक्सप्रेस सर्विस मुहैया करा रहा है. यह छोटे कारोबारियों के लिए सुनहरा मौका है.
ये भी पढ़ें- रेलवे की किसानों के लिए पहल, चलेंगी 'किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन'
रेलवे के मुताबिक व्यापार माला एक्सप्रेस दिल्ली के किशनगंज से छोटे व्यापारियों के 12 वैगन चावल और दालें लेकर त्रिपुरा पहुंची. बता दें कि सड़क मार्ग से दिल्ली से त्रिपुरा तक सामान भेजने में कई दिन का समय लगता था ऐसे में अब कारोबारियों के लिए समय की बचत होगी.
Indian Railways operated First "Vyapar Mala Express" from Delhi Kishanganj to Jirania(Tripura) covering a distance of 2360 kms only in 68 hrs.
IR is providing Express Service for transportation of less than full train load cargo.
A golden opportunity small & medium businessmen. pic.twitter.com/m0a1LCux5i
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 4, 2020
किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन भी चलाएगा रेलवे
कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति में मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें वरदान बनकर आई हैं. मध्य रेल ने किसानों की सुविधा के लिए देवलाली (Devlali) और दानापुर (Danapur) के बीच किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के जरिए किसान अपनी सब्जियां, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग कर सकते हैं. मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें (Kisan Special parcel Trains) 7 अगस्त से 30 अगस्त तक हर शुक्रवार देवलाली से दानापुर की ओर रवाना होंगी. जबकि दानापुर से देवलाली की ओर हर रविवार को चलेंगी.