scorecardresearch
 

रेलवे का कारोबारियों को तोहफा! दिल्ली-त्रिपुरा के बीच चली पहली व्यापार माला एक्सप्रेस

IRCTC, Indian Railways First Vyapar Mala Express: रेलवे ने दिल्ली से त्रिपुरा के लिए पहली व्यापार माला एक्सप्रेस (Vyapar Mala Express) चलाई है. रेलवे के मुताबिक व्यापार माला एक्सप्रेस दिल्ली के किशनगंज से छोटे व्यापारियों के 12 वैगन चावल और दालें लेकर त्रिपुरा पहुंची.

Advertisement
X
Indian Railways First Vyapar Mala Express (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Indian Railways First Vyapar Mala Express (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • दिल्ली से त्रिपुरा के लिए चली पहली व्यापार माला एक्सप्रेस
  • व्यापार माला एक्सप्रेस ने तय की 2360 किमी की दूरी

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने छोटे और मध्यम वर्ग के कारोबारियों को राहत दी है. दरअसल, रेलवे ने दिल्ली से त्रिपुरा के लिए पहली व्यापार माला एक्सप्रेस (Vyapar Mala Express) चलाई है. Vyapar Mala Express ने 68 घंटे में 2360 किमी का सफर तय किया है. इस एक्सप्रेस के संचालन से छोटे कारोबारियों को पूर्वोत्तर के राज्यों तक माल पहुंचाने में आसानी होगी.

भारतीय रेलवे(Indian Railway) ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. रेलवे ने कहा कि पहली व्यापार माला एक्सप्रेस दिल्ली से त्रिपुरा के लिए चलाई गई है. रेलवे फुल ट्रेन लोड कार्गो से कम सामान के ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक्सप्रेस सर्विस मुहैया करा रहा है. यह छोटे कारोबारियों के लिए सुनहरा मौका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रेलवे की किसानों के लिए पहल, चलेंगी 'किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन'

रेलवे के मुताबिक व्यापार माला एक्सप्रेस दिल्ली के किशनगंज से छोटे व्यापारियों के 12 वैगन चावल और दालें लेकर त्रिपुरा पहुंची. बता दें कि सड़क मार्ग से दिल्ली से त्रिपुरा तक सामान भेजने में कई दिन का समय लगता था ऐसे में अब कारोबारियों के लिए समय की बचत होगी.

किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन भी चलाएगा रेलवे

कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति में मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें वरदान बनकर आई हैं. मध्य रेल ने किसानों की सुविधा के लिए देवलाली (Devlali) और दानापुर (Danapur) के बीच किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के जरिए किसान अपनी सब्जियां, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग कर सकते हैं. मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें (Kisan Special parcel Trains) 7 अगस्त से 30 अगस्त तक हर शुक्रवार देवलाली से दानापुर की ओर रवाना होंगी. जबकि दानापुर से देवलाली की ओर हर रविवार को चलेंगी.

Advertisement
Advertisement