scorecardresearch
 

200 नई ट्रेन: कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी होगी बुकिंग, रिजर्वेशन से पहले जान लें टिकट और यात्रा के 10 निय

Indian Railways Special Trains, Ticket Booking Online Updates: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे 1 जून से (Indian Railways) 200 नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. इन ट्रेनों के नियमों में भी काफी बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के नियमों के बारे में...

Advertisement
X
IRCTC Online Ticket Booking, Refund Rules, Train Schedule, Cancellation Charges (200 ट्रेनें)
IRCTC Online Ticket Booking, Refund Rules, Train Schedule, Cancellation Charges (200 ट्रेनें)

Advertisement

  • जनरल कोच के लिए लेना होगा कन्फर्म टिकट
  • 30 दिन पहले करवा सकेंगे 200 ट्रेनों के लिए टिकट

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे 1 जून से (Indian Railways) 200 नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. इन ट्रेनों के नियमों में भी काफी बदलाव किया गया है. सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इनमें जनरल कोच भी होंगे और इनमें सफर करने के लिए भी रिजर्वेशन की जरूरत होगी. बिना कन्फर्म टिकट जनरल कोच में यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगें. आइए जानते हैं 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के नियमों के बारे में...

200 नई ट्रेनों के लिए क्या हैं यात्रा के नियम...?

1. इन 200 ट्रेनों के लिए सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ई-टिकटिंग की सुविधा होगी. इन ट्रेनों के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर नहीं खुलेगा. साथ ही IRCTC के एजेंट भी इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. सिर्फ रेलवे की वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी. इसके अलावा 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर भी टिकट बुक हो सकेंगे.

Advertisement

2. अग्रिम आरक्षण की अवधि (ARP) अधिकतम 30 दिन होगी. यानी यात्री इन 200 ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग यात्रा के दिन से 30 दिन पहले या 30 दिन के भीतर करा सकेंगे. जैसे 30 जून की यात्रा के लिए यात्री 1 जून से 30 जून तक टिकट करवा सकते हैं.

3. RAC और वेटिंग टिकट मौजूदा नियमों के अनुसार ही दिया जाएगा, हालांकि वेटिंग टिकट वाले व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि वर्तमान नियमों के मुताबिक एसी 1 में 20, एसी 2 में 50, एसी 3 में 100 और स्लिपर कोच में 200 वेटिंग टिकट बुक किया जा सकता है.

4. यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और न ही कोई अन्य टिकट जारी किया जाएगा. यानी टिकट चेक करने वाले अधिकारी को यात्रा के दौरान टिकट देने का अधिकार नहीं होगा.

5. इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.

6. पहले चार्ट को ट्रेन के चलने के समय से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरे चार्ट को निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. अभी तक दूसरा चार्ट 30 मिनट पहले तैयार किया जाता था. पहले और दूसरे चार्ट की तैयारी के बीच केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अनुमति होगी.

Advertisement

7. सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच की जाएगी और केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ्य यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश करने और यात्रा करने की अनुमति होगी.

8. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी.

9. सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो वहां के राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! इन ट्रेनों में आज से कीजिए बुकिंग, देखें पूरी लिस्ट

10. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्री कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचेंगे. बीमार लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखेंगे.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इन ट्रेनों के लिए देश भर में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकटों की बुकिंग करवाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर इन 200 ट्रेनों के टिकट की बुकिंग करवाई जा सकती है.

1_052120085003.jpg200 ट्रेनों की पहली लिस्ट

क्या हैं कोटा से जुड़े नए नियम?

Advertisement

नियमित ट्रेनों की तरह इन ट्रेनों में सभी प्रकार के कोटे में टिकट बुकिंग की अनुमति दी जाएगी. कोटे से आरक्षण के लिए सीमित संख्या में आरक्षण (PRS) टिकट काउंटर खोले जाएंगे. हालांकि, इन काउंटरों के माध्यम से सामान्य टिकट की बुकिंग नहीं की जा सकती.

2_052120085024.jpg200 ट्रेनों की दूसरी लिस्ट

ट्रेनों में क्या मिलेंगी रियायतें?

इन विशेष ट्रेनों में दिव्यांगजनों को केवल चार श्रेणियों में रियायत होगी और रोगी यात्रियों को 11 श्रेणियों में रियायत होगी. साथ ही टिकट को कैंसिल करने पर सामान्य ट्रेनों की तरह ही नियम, 2015 लागू होगा.

किसी भी प्रकार के भोजन का पैसा किराया में शामिल नहीं किया जाएगा. खाने के लिए प्री-पेड बुकिंग की सुविधा दी जाएगी. यात्रियों को अपना खाना और पानी ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टॉल खोल दिए जाएंगे. फूड प्लाजा और रिफ्रेशमेंट रूम आदि के मामले में, पकाए गए सामानों को यात्री ले सकेंगे लेकिन उन्हें वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी.

ट्रेनों में नहीं मिलेंगे चादर और कंबल

ट्रेन के अंदर कोई चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के लिए अपने चादर स्वयं लेकर आएं. हालांकि, कोच के अंदर का तापमान इतना रखा जाएगा कि बिना चादर के दिक्कत न हो. सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

Advertisement

एक जून से चलेंगी 200 पैसेंजर्स ट्रेनें, आज सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू

Advertisement
Advertisement