इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने देशभर में चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रोज चलाने की जगह साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी. जबकि 02304 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को ही नई दिल्ली से रवाना होगी.
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली 02381 नंबर की स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी.
02303/02304 Howrah-New Delhi-Howrah Poorva Exp Special & 02381/02382 Howrah-New Delhi-Howrah Poorva Exp Special trains to run weekly from the days/dates shown against each as under :- pic.twitter.com/GD0iiOpKEO
— Northern Railway (@RailwayNorthern) July 7, 2020
इसके अलावा ट्रेन नंबर 05483/05484 अलीपुरद्वार जंक्शन और दिल्ली जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के रूट में भी कुछ बदलाव किया गया है.
05483/05484 Alipurduar Jn-Delhi Jn-Alipurduar Jn. Special train to Short Terminate/Short Originate at Katihar Jn. as per following detail :- pic.twitter.com/mtLPxlE9a9
— Northern Railway (@RailwayNorthern) July 7, 2020
इन ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव
रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के रोज चलाने की बजाए साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है तो कुछ ट्रेनों की समय सारणी बदली है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के अनुरोध पर पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला लिया है.
अब साप्ताहिक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 02303- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया पटना 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी.
ट्रेन नंबर 02304- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया पटना 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी.
ट्रेन नंबर 02381- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी.
ट्रेन नंबर 02382- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी.
FREQUENCY REDUCTION OF 02303/02304 HOWRAH – NEW DELHI - HOWRAH SPECIAL (VIA PATNA) & 02381/02382 HOWRAH – NEW DELHI - HOWRAH SPECIAL (VIA DHANBAD) pic.twitter.com/yFkcUJtIQF
— Eastern Railway (@EasternRailway) July 7, 2020
ये भी पढ़ें- अब रोज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, कई की टाइमिंग में बदलाव, देखें लिस्ट
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे की ओर से 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग की सुविधा के साथ यात्रा से जुड़े नियमों की गाडइलाइंस तय की गई हैं. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें राज्य सरकारों के अनुरोध पर ही चलाई जा रही हैं.