scorecardresearch
 

ट्रेनों में आग की रोकथाम के लिए लगेंगे खास उपकरण

रेलगाड़ियों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के प्रयास के तहत रेलवे जल्द ही पेंट्री और पावर बोगियों को आधुनिक अग्नि रोकथाम प्रणाली से लैस करेगा, जिसमें फव्वारा भी शामिल है.

Advertisement
X

रेलगाड़ियों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के प्रयास के तहत रेलवे जल्द ही पेंट्री और पावर बोगियों को आधुनिक अग्नि रोकथाम प्रणाली से लैस करेगा, जिसमें फव्वारा भी शामिल है.

Advertisement

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि रेलवे बोगियों में ऐसी सामग्रियों का इस्तेमाल करता है, जो नहीं जलती हैं, फिर भी ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं का होना जारी है.

यही वजह है कि हमने आग से बचाव उसके प्रसार को रोकने की अपनी तैयारी को और उन्नत करने का फैसला किया है.’

योजना के मुताबिक रेल बजट 2013-14 में कई एक्सप्रेस और मेल गाड़ियों में पेंट्री और बिजली वाले कोचों में फव्वारे लगाने की योजना है.

हालांकि प्रारंभिक तौर पर एलएचबी एसी बोगियों में आग और धुंआ पहचान प्रणाली का परीक्षण पूरा हो गया है, रेलवे ने अपनी आगे की परीक्षण योजना के तहत अन्य बोगियों के लिये भी

इस तरह के प्रणाली को मुहैया कराने की योजना है. अधिकारी ने कहा, ‘हम कुछ बोगियों में आग से रोकथाम के आधुनिकतम तकनीक मुहैया कराने की योजना बना रहे हैं जिसमें पेंट्री और पॉवर बोगियों भी शामिल हैं जिसमें आग लगने की ज्यादा आशंका होती है.’

Advertisement
Advertisement