मध्य रेलवे (Central Railway) गणपति उत्सव (Ganpati Festival) के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 162 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो गई है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गणेशोत्सव के लिए कोंकण जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गणेश स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में गणोत्सव (Ganesh Chaturthi) धूमधाम से मनाया जाता है. जिसकी वजह से भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन से सफर करती है.
रेलवे के अनुसार कोंकण के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) से खुलेंगी. यह ट्रेनें सावंतवाड़ी, कुडाल और रत्नागिरी तक जाएंगी.
रेलवे के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस/लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सावंतवाड़ी रोड, कुडाल एवं रत्नागिरी के बीच कुल 162 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. इन ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी होगा और यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
Indian railways: रेलवे ने इन ट्रेनों का 7 सितंबर तक बदला रूट, देखें लिस्ट
> ट्रेन नंबर 01101 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 अगस्त तक प्रतिदिन 23.05 बजे चलेगी और अगले दिन 09.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 01102 सावंतवाड़ी रोड से 23.8.2020 तक प्रतिदिन 10.10 बजे चलेगी और उसी दिन 21.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ये ट्रेनें दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिलपुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल होते हुए जाएंगी.
देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट
> ट्रेन नंबर 01105 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 अगस्त तक प्रतिदिन 22.00 बजे चलेगी और अगले दिन 08.10 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 01106 सावंतवाड़ी रोड से 23 अगस्त तक प्रतिदिन 08.50 बजे चलकर उसी दिन 20.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ये ट्रेनें दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिलपुन, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल होते हुए जाएंगी.
> ट्रेन नंबर 01113 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24.8.2020 से 5.9.2020 तक प्रतिदिन 05.30 बजे चलेगी और उसी दिन 15.50 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 01114 सावंतवाड़ी रोड से 24.8.2020 से 5.9.2020 तक प्रतिदिन 17.30 बजे चलेगी.
बता दें कि इन ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन सेंटर के अलावा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in से टिकट बुक किए जा सकते हैं.
Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये! रेलवे ने दी सफाई