scorecardresearch
 

नई तकनीक से रेलवे कर सकेगा बिजली की बचत

अगर ट्रेन प्लेटफार्म पर आएगी तो बिजली जलेगी और जब ट्रेन प्लेटफार्म से जाएगी तो बिजली भी चली जाएगी. ये है नई तकनीक का कमाल जिसकी बदौलत रेलवे ने बिजली बचाने का शानदार इंतजाम किया है.

Advertisement
X
रेलवे
रेलवे

अगर ट्रेन प्लेटफार्म पर आएगी तो बिजली जलेगी और जब ट्रेन प्लेटफार्म से जाएगी तो बिजली भी चली जाएगी. ये है नई तकनीक का कमाल जिसकी बदौलत रेलवे ने बिजली बचाने का शानदार इंतजाम किया है.

Advertisement

दिल्ली के रेलवे प्लेटफॉर्म की जिसमें प्लेटफार्म की बिजली ट्रेन आने जाने पर निर्भर होगी. अगर ट्रेन चलेगी तो प्लेटफार्म पर सारी लाइट्स जल जाएंगी और ट्रेन नहीं होगी तो केवल 30 फीसदी बिजली ही जलेगी. जल्द ही ये सिस्टम दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर दिखाई देगा.

सेंसर टेक्नॉलोजी पर आधारित इस नये सिस्टम के तहत सिग्नल पर सेंसर लगे होंगे और जैसे ही ट्रेन सिग्नल क्रॉस कर प्लेटफॉर्म पर आएगी. वैसे ही लाइटें जल जाएगी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म से बाहर जाने लगेगी फिर सेंसर इस मूवमेंट को पकड़ लेगा और 70 फीसदी लाइटें बंद हो जाएंगी.

फिलहाल इस सिस्टम को हजरत निजामुद्दीन के प्लेटफार्म नं 1 पर लगाया गया है और इससे महीने में 540 यूनिट बिजली की बचत हो रही है.

Advertisement
Advertisement