scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप पीड़ित के नाम पर बनी रिवॉल्वर निर्भीक फरवरी में लॉन्च, विदेश में भी मांग

फील्ड गन फैक्ट्री द्वारा महिलाओं के लिये विशेष रूप से बनाई गयी रिवॉल्वर निर्भीक के बारे में अब विदेशों से भी जानकारी मांगी जा रही है. फील्ड गन फैक्ट्री से डेनमार्क और कनाडा से ईमेल के जरिये पूछा गया है कि इसे कैसे विदेशों में भी मंगाया जा सकता है. महिलाओं को ध्यान में रख डिजाइन की गई टाइटेनियम से बनी 500 ग्राम की यह रिवॉल्वर भारत में फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च की जायेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

फील्ड गन फैक्ट्री द्वारा महिलाओं के लिये विशेष रूप से बनाई गयी रिवॉल्वर निर्भीक के बारे में अब विदेशों से भी जानकारी मांगी जा रही है. फील्ड गन फैक्ट्री से डेनमार्क और कनाडा से ईमेल के जरिये पूछा गया है कि इसे कैसे विदेशों में भी मंगाया जा सकता है. महिलाओं को ध्यान में रख डिजाइन की गई टाइटेनियम से बनी 500 ग्राम की यह रिवॉल्वर भारत में फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च की जायेगी.
फरवरी में डिलीवर होंगी पहली 30 निर्भीक
फील्ड गन फैक्ट्री के महाप्रबंधक अब्दुल हमीद ने बताया कि इस रिवॉल्वर को लेकर देश विदेशों से मिल रही प्रतिक्रिया से वह उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक देश से फैक्ट्री को इस रिवाल्वर के 30 ऑर्डर मिल चुके है जिन्हें फरवरी के पहले सप्ताह में आयुध निर्माण बोर्ड के चेयरमैन सरताज सिंह एक समारोह में बुकिंग करवाने वालों को प्रदान करेंगे.
महज 500 ग्राम है रिवॉल्वर का वजन
दिल्ली के निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के बाद निर्भया को समर्पित इस रिवॉल्वर का वजन मात्र 500 ग्राम है. इसकी कीमत एक लाख 22 हजार 360 रुपये रखी गयी है. फैक्ट्री इसे महिलाओं को गहनों के एक खूबसूरत डिब्बे में सजाकर देगी. इस नयी, छोटी, हल्की रिवॉल्वर निर्भीक को महिलायें अपने हैंड पर्स में आसानी से रख सकती हैं.
टाइटेनियम से बनी है रिवॉल्वर
अब्दुल हमीद ने बताया कि बहुत दिनों से कम वजन वाली ऐसी रिवॉल्वर बनाने की मांग की जा रही थी जिसे महिलाएं अपने पर्स में आसानी से रख सकें. निर्भया मामले के बाद हमारे तकनीकी विशेषज्ञों ने इस पर तेजी से काम कर इस विशेष रिवॉल्वर का निर्माण किया. आम तौर पर प्वाइंट 32 बोर की रिवाल्वर का वजन 750 ग्राम के आसपास होता है लेकिन यह रिवाल्वर मात्र 500 ग्राम वजन की है. निर्भीक टाइटेनियम धातु से बनी है और देखने में आकर्षक है.
पुरुष भी खरीद सकते हैं इसे
यह रिवॉल्वर पुरुषों को भी बेची जायेगी लेकिन महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. हमीद के अनुसार, यह रिवॉल्वर एक बार में छह फायर कर सकती है. अभी तक 30 लोगों ने इसको खरीदने के लिए बुकिंग कराई है जिसमें अधिक संख्या महिलाओं की है. रोज इस रिवाल्वर के बारे में पूछताछ की जा रही है और पूछताछ करने वालों में अधिकतर महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में कोई जानी मानी महिला सामाजिक कार्यकर्ता और आयुध निर्मार्णी बोर्ड के चेयरमैन इस रिवॉल्वर को लांच करेंगे.

Advertisement
Advertisement