हाल ही में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करने वाले 10 आतंकियों में से तीन को सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया है. जब तक इन आतंकियों की पहचान की पुष्टि नहीं होती, इनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है और उनकी पहचान की पुष्टि की जा रही है. बाकी 7 आतंकियों की भी तलाश जारी है.
सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ का अलर्ट मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें यह कामयाबी मिली है. हालांकि मारे गए आतंकियों के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. एजेंसियां पहले उनकी पहचान पुख्ता करना चाहती हैं, उसके बाद ही कोई जानकारी जारी की जाएगी.
बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि गुजरात के रास्ते भारत में 10 पाकिस्तानी आतंकवादी प्रवेश कर चुके हैं. इनपुट मिले थे कि ये आतंकी महाशिवरात्रि के मौके पर गुजरात और अन्य राज्यों में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.