scorecardresearch
 

LoC और नेपाल बॉर्डर से आतंकी कर सकते हैं घुसपैठ, खुफिया अलर्ट जारी

केंद्रीय एजेंसियों की ओर से जम्मू-कश्मीर और बिहार को भेजे गए अलर्ट में कहा गया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों तालिबान और जैश के आतंकियों के साथ मिलकर बड़े आतंकी हमले का प्लान बना रही है.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • जम्मू-कश्मीर और बिहार को भेजा गया अलर्ट
  • बड़े आतंकी हमले के प्लान में है आईएसआई

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव और भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. खासतौर पर चीन और नेपाल की सीमा पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान अलर्ट हैं. इस बीच केंद्रीय एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर और बिहार को खास अलर्ट जारी किया है.

केंद्रीय एजेंसियों की ओर से जम्मू-कश्मीर और बिहार को भेजे गए अलर्ट में कहा गया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों तालिबान और जैश के आतंकियों के साथ मिलकर बड़े आतंकी हमले का प्लान बना रही है. इसके लिए लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से 20-25 घुसपैठियों और नेपाल-बिहार बॉर्डर से 5-6 घुसपैठियों को भेजने की योजना है.

चीनी सेना के टेंट में आग से भड़की थी हिंसा, गलवान झड़प पर वीके सिंह का बड़ा खुलासा

Advertisement

केंद्रीय एजेंसियों ने कहा कि आतंकियों का टारगेट नई दिल्ली और महत्वपूर्ण राजनीतिक शख्सियत हो सकती है. एजेंसियों ने कहा कि कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की जा सकती है. इसके अलावा भारत-नेपाल बॉर्डर पर बिहार में भी आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं.

गलवान में पीछे नहीं हटी चीनी सेना! सैटेलाइट इमेज में दिखे कैंप और गाड़ियां

सुरक्षाबलों को बॉर्डर एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ताकि घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम किया जा सके. इंडिया टुडे के पास केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी किए अलर्ट की कॉपी मौजूद है. यह अलर्ट 22 जून को जारी किया गया था. इसके बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

इससे पहले एक खुफिया रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर से 4-5 आतंकी ट्रक में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले हैं. खबर है कि आतंकी बस, कार, टैक्सी से भी दिल्ली में घुस सकते हैं और बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. इस इनपुट के बाद दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

क्या मार्शल आर्ट के फाइटर्स से भिड़े थे भारतीय जवान? चीन ने बॉर्डर पर की थी तैनाती

इस अलर्ट के बाद तमाम गेस्ट हाउस, होटल, कश्मीर नंबर के वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई थी. दिल्ली के सभी बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया था. इसके बाद दिल्ली के सभी डीसीपी, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के साथ स्पेशल ब्रांच को भी अर्लट पर रखा गया था.

Advertisement
Advertisement