भारत में रहने वाले हजारों शिया इराक जाना चाहते हैं जहां सुन्नी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और बहुसंख्यक शिया मुसलमानों के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है. भारतीय शिया इराक में आईएसआईएस के हमलों का सामना कर रहे शियाओं की मदद के लिए इराक जाने की तैयारी में हैं. करीब 6000 भारतीय शियाओं ने इराक के वीजा के लिए आवेदन किया है.
इराक जाने के इच्छुक ज्यादातर शियाओं का कहना है कि वे अपने भाइयों का साथ देना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि शियाओं की पवित्र जगहों की हिफाजत करें और राहत कार्य चलाएं. वीजा के लिए आवेदन करने वाले अधिकतर शिया दिल्ली, लखनऊ और मेरठ से हैं.
इराक में नजफ और करबला ऐसी दो जगहें हैं, जो दुनिया भर के शियाओं के लिए महत्व रखती हैं. नजफ में पैगंबर मुहम्मद के दामाद इमाम अली का मकबरा है, जिन्हें शिया 'सच्चा खलीफा' मानते हैं. शियाओं के लिए मक्का और मदीना के बाद नजफ तीसरी सबसे पवित्र जगह है. करबला की बात करें तो यहां पैगंबर के पोते इमाम हुसैन का मकबरा है.
इराक में आईएसआईएस के आतंकी शियाओं को निशाना बना रहे हैं. इस आतंकी संगठन ने अभी तक मोसुल और तिकरित समेत कई अहम शहरों पर कब्जा कर लिया है. लड़ाई वाले इलाके में फंसीं 46 भारतीय नर्सें तो सुरक्षित स्वदेश लौट आई थीं, लेकिन मोसुल में अब भी 39 भारतीय मजदूर फंसे हुए हैं.
बगदादी के निशाने पर भारत
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इराक जाने के इच्छुक शिया भले ही यहां से राहत कार्यों के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन वहां जाकर वे लड़ाई में हिस्सा ले सकते हैं. वे वहां पर आईएसआईएस का निशाना भी बन सकते हैं. वैसे भी आईएसआईएस नेता और इस्लामिक स्टेट के स्वयंभू खलीफा अबु बकर अल बगदादी ने भारत को 'दुश्मन देश' घोषित किया हुआ है. उसका कहना है कि भारत में मुस्लिमों को उनके हक नहीं मिलते हैं.
अगले हफ्ते शिया समुदाय के पांच लोगों का समूह भारत से इराक जा सकता है. इसमें मौलाना कल्बे जवाद और जाने-माने वकील महमूद प्राचा भी शामिल हैं. इराक के वीजा के लिए अप्लाई करने वाले लोगों में कुछ सुन्नी और हिंदू भी हैं, जो इराक जाकर राहत कार्यों में जुटना चाहते हैं.
1000 शियाओं को इराक भेजने की तैयारी
शिया संगठन अंजुमन-ए-हैदरी के सेक्रेट्री बहादुर अब्बास नकवी ने 'मेल टुडे' को बताया कि प्रतिनिधिमंडल इराक में वहां की जरूरतों का जायजा लेगा. संगठन प्रतिनिधिमंडल के लौटने के बाद कम से कम 1000 लोगों को इराक भेजने की तैयारी में है.
इस बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उन 18 भारतीयों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो इराक में आईएसआईएस की तरफ से 'जिहाद' में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसी भी खबर है कि इनमें से 2 महाराष्ट्र के ठाणे से हैं.