सोमालिया के पास अगवा किए गए भारतीय जहाज को समुद्री लुटोरों ने छोड़ दिया है. जहाज छोड़ने के पहले समुद्री लुटेरों ने जहाज का ईंधन निकाल लिया.
इस जहाज में 16 भारतीय थे. लुटेरों ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है. इससे पहले शिपिंग विभाग के महानिदेशक ने जानकारी दी थी कि शनिवार को 10 बजकर 30 मिनट भारतीय जहाज का अपहरण कर लिया गया. यह जहाज दुबई से चावल, रिफाइंड ऑयल और गेहूं लेकर मोगादिशू के लिए जा रहा था.घटना की सूचना मिलते ही अदन की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना और संयुक्त सेना अपहरणकर्ताओं की खोज में लग गए थे.
गौरतलब है कि हाल के महीनों में सोमालिया के पास जहाजों के लूटे जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है.