scorecardresearch
 

इंग्‍लैंड में भारतीय शूटरों का हुआ अपमान, सदमे में टीम

इंग्लैंड में शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान भारतीय शूटरों के साथ बदसलूकी की बात सामने आई है. खबर है कि खिलाडियों को शूटिंग रेंज तक पहुंचाने के लिए जिस बस का इंतज़ाम किया गया था, उस बस के ड्राइवर ने उनके साथ बदसलूकी की है.

Advertisement
X

इंग्लैंड में शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान भारतीय शूटरों के साथ बदसलूकी की बात सामने आई है. खबर है कि खिलाडियों को शूटिंग रेंज तक पहुंचाने के लिए जिस बस का इंतज़ाम किया गया था, उस बस के ड्राइवर ने उनके साथ बदसलूकी की है.

Advertisement

ये घटना दोपहर 2.35 बजे की है. डोरसेट के सदर्न काउंटी रेंज से भारतीय शूटर्स को होटल पहुंचना था. शूटिंग रेंज से उन्हें होटल तक पहुंचाने के लिए बस आई. कुछ खिलाड़ी बस में सवार हुए और कुछ सवार होने ही वाले थे कि ड्राइवर ने बस का दरवाज़ा बंद कर दिया. जब बस में सवार खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई, तो उन्हें पहले तो ड्राइवर ने भला-बुरा कहा, फिर उसने अपने सुपरवाइजर को बुलाया.

सुपरवाइजर ने तो बदतमीज़ी की हद पार कर दी. खिलाड़ियों पर चीखना-चिल्लाना शुरू किया और उन्हें बुरे नतीजे भुगतने की धमकी तक दे दी. इतना ही नहीं सुपरवाइजर ने शूटिंग में विश्व विजेता का खिताब जीत चुके भारतीय शूटर मानवजीत सिंह को बस से उतरने को भी कह दिया. हांलाकि मानवजीत ने ये कहते हुए बस से उतरने से इनकार कर दिया कि ये बस उनकी आधिकारिक सवारी है, सुपरवाइजर की निजी गाड़ी नहीं है, वो उन्हें उतरने को नहीं कह सकता.{mospagebreak}इसके बाद सुपरवाइजर ने ये भी धमकी दी की अगले दिन उनलोगों को बस में सवार होने नहीं दिया जाएगा. गौरतलब है कि कल ही शूटिंग का मुकाबला होना है, ऐसे में जाहिर है कि ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर की धमकी से भारतीय खिलाड़ी परेशान हैं. दो दिन पहले भी इसी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भारत की दो महिला शूटर्स श्रेयसी और शगुन को जबरन बस से उतार दिया था. टीम मैनेजर ने इस बारे में ब्रिटेन के भारतीय उच्चायुक्त से इसकी शिकायत की है.

Advertisement
Advertisement