भारतीय लोगों खासकर युवाओं को देश की विदेश नीति के बारे में और जागरूक बनाना चाहिए. यह बात पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने कही.
केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘मैं आम लोगों में काफी जागरूकता देखना चाहता हूं. मंत्रालय (विदेश मामलों) पर विदेश नीति छोड़ देना काफी महत्वपूर्ण है.’ भारतीय लोगों को इसे समझना काफी आवश्यक है खासकर युवा एवं विदेश जाने वाले लोगों को.
उन्होंने कहा, ‘उन्हें लाभ से अवगत कराया जाना चाहिए.’ संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अवर महासचिव ने अफसोस जताया कि मामूली बातों को काफी उछाला गया जबकि महत्वपूर्ण मुद्दों और मुख्य नीतियों पर प्रकाश नहीं डाला गया और न ही युवा भारतीयों के बीच इसकी चर्चा की गई जो आर्थिक शक्ति के रूप में भारत के भविष्य हैं.