scorecardresearch
 

लंदन में भारतीय सिख की हत्या

शहर के पूर्वी इलाके में दो बदमाशों ने भारतीय मूल के एक सिख युवक की हत्या कर दी. सिख युवक एक महिला से पर्स छीन कर ले जा रहे दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशश कर रहा था.

Advertisement
X

शहर के पूर्वी इलाके में दो बदमाशों ने भारतीय मूल के एक सिख युवक की हत्या कर दी. सिख युवक एक महिला से पर्स छीन कर ले जा रहे दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशश कर रहा था.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय सुखविंदर सिंह शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे बार्किंग स्‍टेशन के पास एक महिला से पर्स झपट कर ले जा रहे दो बदमाशों का पीछा कर रहे थे. सिंह ने बदमाशों को पकड़ लिया था, जिसके बाद बदमाशों ने सिंह को चाकू मार दिया.

पिछले 10 साल से ब्रिटेन में रह रहे पेशे से बिल्डर सिंह को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

सिंह के कारनामे को ‘बहुत बहादुरी भरा’ बताते हुए पुलिस के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर जॉन सैंडलिन ने कहा ‘‘ऐसा व्यक्ति, जो दूसरों को अपराध करने से रोक रहा था, उसकी हत्या दु:खद है. हमारी संवेदनाएं सिंह के परिवार के साथ हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिसे भी अपराधियों के बारे में जानकारी हैं, वह सामने आए और पुलिस से संपर्क करे.’’

Advertisement

पुलिस ने दोनों बदमाशों का हुलिया भी जारी किया है. पुलिस ने लोगों से कहा है कि जिसने भी यह घटना होते देखी हो या बाद में बदमाशों को भागते हुए देखा हो, वह अधिकारियों से संपर्क करे. सैंडलिन ने कहा ‘‘संभव है कि बदमाशों ने महिला का बैग कहीं फेंक दिया हो, मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिसने भी भूरा लैदर बैग देखा हो, पुलिस से संपर्क करे.’’

बार्किंग स्‍टेशन के लांगब्रिज वार्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले निर्मल सिंह गिल ने कहा ‘‘सुखविंदर सबकी मदद करता था और रोज गुरूद्वारे जाने वालों में शामिल था.’’ उन्होंने कहा ‘‘वह सबकी मदद करता था, इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि वह एक महिला की मदद करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था.’’

Advertisement
Advertisement