ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर किसी भारतीय छात्र पर हमले की घटना प्रकाश में आई है. अज्ञात हमलावरों ने 23 वर्षीय एक युवक के सीने में चाकू घोंपकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस ने बताया कि हमलावर ब्रुनस्विक वेस्ट स्ट्रीट में भारतीय युवक के सीने में चाकू मार फरार हो गये. युवक पढ़ाई करने के साथ ही टैक्सी चलाने का भी काम करता है. दैनिक ‘द एज’ ने लिखा है कि युवक कोललिएर क्रीसेंट में आज तड़के अपनी महिला मित्र के घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर उसे बुलाने के लिए फोन करने लगा, तभी कुछ लोग उसके पास आये और उसे चाकू मार दिया.
अखबार ने पुलिस अधिकारी ग्रेग जानसन के हवाले से लिखा है कि उसकी महिला मित्र ने फोन पर उसके चीखने की आवाज सुनी. इसके बाद वह दौड़कर कमरे से बाहर निकली तो अपने दोस्त को कार के बाहर घायल पाया । उस समय उसके सीने से खून बह रहा था.