अमेरिका के शिकागो में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे आंध्र प्रदेश के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अदिलाबाद के पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि निर्मल मंडल इलाके के मुनियाल गांव के एक छात्र, सौम्या रेड्डी की एक अज्ञात हमलावर ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी हमें रात को दी गई. सौम्या के परिवार से इस संबंध में विस्तार से जानकारी ली जा रही है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के ही करीमनगर के एक अन्य मेडिकल छात्र ए. श्रीनिवास की मार्च में और ए. किरणकुमार और के. चंद्रशेखर रेड्डी की लुसियाना विश्वविद्यालय में दिसबंर में हत्या कर दी गई थी. रेड्डी भी आंध्र प्रदेश राज्य से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिसंबर में रेड्डी मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका गया था.